जम्मू कश्मीर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 अधिकारियों का स्थानांतरण

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:45 IST2021-03-19T20:45:28+5:302021-03-19T20:45:28+5:30

Major reshuffle in police department in Jammu and Kashmir, transfer of 25 officers | जम्मू कश्मीर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 अधिकारियों का स्थानांतरण

जम्मू कश्मीर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 25 अधिकारियों का स्थानांतरण

जम्मू, 19 मार्च जम्मू और कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को पुलिस विभाग में एक बड़ा फेरबदल करते हुए 25 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। इस फेरबदल के बाद 14 जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिल गए है।

अधिकारियों ने बताया कि स्थानांतरित किए गए 25 वरिष्ठ कर्मियों में 10 आईपीएस अधिकारी शामिल हैं। इस तरह 14 जिलों- कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में सात-सात और घाटी में तीन पुलिस जिलों में नये पुलिस प्रमुखों की तैनाती हो गई है।

जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार रात 21 आईएएस अधिकारियों सहित 34 प्रशासनिक अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया था।

श्रीनगर और जम्मू जिलों को नए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मिले हैं, जबकि श्रीनगर के चार क्षेत्रों में भी नए पुलिस अधीक्षक बनाये गये हैं।

प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने एक आदेश में कहा कि अनंतनाग के एसपी संदीप चौधरी (आईपीएस) को स्थानांतरित कर दिया गया है और अब वह श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के रूप में तैनात किये गये हैं।

एक बयान में कहा गया है कि राजौरी के एसपी चंदन कोहली (आईपीएस) को अब एसएसपी जम्मू के पद पर तैनात किया गया है।

आईपीएस अधिकारियों सुधांशु वर्मा और संदीप गुप्ता को सोपोर और हंदवाड़ा पुलिस जिलों के एसपी के रूप में तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Major reshuffle in police department in Jammu and Kashmir, transfer of 25 officers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे