मेजर जनरल पेंढरकर ने सेना की वज्र डिविजन के जीओसी के रूप में पदभार संभाला
By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:19 IST2021-12-05T18:19:21+5:302021-12-05T18:19:21+5:30

मेजर जनरल पेंढरकर ने सेना की वज्र डिविजन के जीओसी के रूप में पदभार संभाला
श्रीनगर, पांच दिसंबर मेजर जनरल अभिजीत एस पेंढरकर ने रविवार को सेना की विशिष्ट वज्र डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में पदभार संभाला। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी।
प्रवक्ता के अनुसार वह मेजर जनरल वीएमबी कृष्णन का स्थान लेंगे, जिन्हें 'काउंटर-इंसर्जेंसी जंगल वारफेयर स्कूल', वैरेंगटे के कमांडेंट के रूप में नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि मेजर जनरल पेंढरकर को नौ जून 1990 को आईएमए, देहरादून से असम रेजिमेंट की छठी बटालियन में शामिल किया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।