यौन उत्पीड़न के आरोपी मेजर जनरल की बर्खास्तगी पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने लगाई मुहर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 16, 2019 03:38 PM2019-08-16T15:38:39+5:302019-08-16T15:38:39+5:30

आरोपी मेजर जनरल ने 2015 में सेना द्वारा म्यांमार में घुसकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाई थी।

Major General Dismissed Over Sexual Harassment Case | यौन उत्पीड़न के आरोपी मेजर जनरल की बर्खास्तगी पर आर्मी चीफ बिपिन रावत ने लगाई मुहर

फोटो क्रेडिट: ANI

Highlightsघटना 2016 की है जब मेजर जनरल पूर्वोत्तर में तैनात थे।सेना में ही कैप्टन रैंक की अधिकारी ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने सेना के एक मेजर जनरल के बर्खास्तगी की पुष्टि की है। मेजर जनरल को यौन उत्पीडन से जुड़े एक मामले में बर्खास्त किया गया है।

घटना 2016 की है जब मेजर जनरल पूर्वोत्तर में तैनात थे। उस दौरान महिला सेना में ही कैप्टन रैंक की अधिकारी ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसी दौरान महिला ने मेजर के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी।

महिला ने आरोप लगाया था कि मेजर जनरल ने उसे ऑफिशियल काम से अपने कमरे में बुलाया और छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया।

शिकायत के बाद ही आरोपी मेजर के खिलाफ सेना ने जांच समिति बनाई और फिर कोर्ट मार्शल किया। जांच के दौरान आरोपी मेजर को आईपीसी की धारा 354ए और सेक्शन 45 के तहत दोषी माना गया था। 

कोर्ट मार्शल के तहत ही मेजर को दोषी पाए जाने पर सेना से बर्खास्त करने का फरमान सुना दिया गया था लेकिन इस पर सेना प्रमुख बिपिन रावत की मुहर लगना बाकी थी।

उस दौरान आरोपी मेजर ने इस मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दिया था। उसका कहना था कि यह सेना की भीतरी गुटबाजी की वजह से उसे फंसाया गया है।

Web Title: Major General Dismissed Over Sexual Harassment Case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे