यूपी: मुहर्रम का "ताजिया" निकालते समय हुआ बड़ा हादसा, हाई-टेंशन तार के चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत-52 घायल, देखें वीडियो

By आजाद खान | Published: July 30, 2023 08:52 AM2023-07-30T08:52:57+5:302023-07-30T09:32:39+5:30

मामले में बोलते हुए अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार त्यागी ने कहा है कि जितनी ऊंचाई वाली "ताजिया" की इजाजत दी गई थी वह इतनी नहीं थी, बल्कि इस "ताजिया" की ऊंचाई काफी ज्यादा थी।

Major accident occurred while taking out Tazia Muharram 2 people died up amroha 52 injured video | यूपी: मुहर्रम का "ताजिया" निकालते समय हुआ बड़ा हादसा, हाई-टेंशन तार के चपेट में आने से 2 लोगों की हुई मौत-52 घायल, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@AhteshamFIN

Highlightsयूपी के अमरोहा में मुहर्रम का "ताजिया" निकालते समय बड़ा हादसा हो गया है।इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और 52 लोग घायल हुए है। घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें लोगों को दुर्घटना के बाद भागते हुए देखा गया है।

लखनऊ:  यूपी के अमरोहा में मुहर्रम का "ताजिया" निकाले जाने के दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल भी हुए है। दरअसल, अमरोहा के डिडौली इलाके से एक "ताजिया" निकल रहा था जिसमें कई लोग शामिल थे। 

इस दौरान "ताजिया" में लगे म्यूजिक सिस्टम हाई-टेंशन तारों की चपेट में आ गया जिससे बिजली लगने से दो लोग मर गए है। इस हादसे में 52 अन्य लोग घायल भी हुए है। घायलों का इलाज चल रहा है और मृतकों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में बोलते हुए अमरोहा के पुलिस अधीक्षक आदित्य लंगेह ने कहा है कि यह घटना डिडोली पुलिस थाना क्षेत्र के पतेई खालसा गांव में हुई है। हादसे पर बोलते हुए लंगेह ने कहा है कि "ताजिया" की ऊंचाई लगभग 25 फीट थी और हाई-टेंशन तार 35 फीट की ऊंचाई पर स्थित था, ऐसे में "ताजिया" और हाई-टेंशन तार के संपर्क में आने से यह दुर्घटना घटी है। 

बता दें कि मृतकों की पहचान शानू (35) और ओवैस (13) के रूप में हुई है। लंगेह ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी ने आगे यह भी कहा कि घायलों में से तीन-चार लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है, जबकि 26 लोगों को शुरुआती इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने बताया कि बाकी घायल जिला अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें भी जल्द ही छुट्टी दे दी जाएगी।

इतनी ऊंचाई वाली "ताजिया" निकालने की इजाजत नहीं थी

मामले में बोलते हुए अमरोहा के जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार त्यागी ने कहा है कि यह हादसा "ताजिया" में लगे लाउडस्पीकर और उस पर लगी एक रॉड के कारण हुई है। जिला मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा है कि लोगों को 12 फीट की ऊंचाई वाले "ताजिया" बनाने की इजाजत दी गई थी लेकिन इस "ताजिया" का ऊंचाई 20 से 22 फीट थी। 

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि शुरुआती जांच में यह पता लग रहा है कि यह हादसे बिजली लगने के कारण हुई है। हालांकि मामले की सही जानकारी पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद ही मिल पाएगी। 

Web Title: Major accident occurred while taking out Tazia Muharram 2 people died up amroha 52 injured video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे