महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने लखीमपुर हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को राज्य बंद का आह्वान किया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:19 IST2021-10-06T22:19:16+5:302021-10-06T22:19:16+5:30

Maharashtra's ruling coalition calls for state bandh on October 11 over Lakhimpur violence | महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने लखीमपुर हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को राज्य बंद का आह्वान किया

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन ने लखीमपुर हिंसा को लेकर 11 अक्टूबर को राज्य बंद का आह्वान किया

मुंबई, छह अक्टूबर महाराष्ट्र कैबिनेट ने लखीमपुर खीरी हिंसा में किसानों की मौत पर बुधवार को दुख जताया जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में हुई घटना के विरोध में 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया।

सत्तारूढ़ महा विकास आघाडी (एमवीए) के सहयोगी दलों शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने लखीमपुर खीरी में हिंसा के विरोध में महाराष्ट्र बंद का आह्वान किया, जहां रविवार को चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। राज्य कैबिनेट की बैठक में भाजपा शासित उत्तर प्रदेश का जिक्र किया गया, जबकि मंत्रियों ने किसानों की मौत पर दुख जताया और उनके सम्मान में दो मिनट का मौन रखा।

बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की, जिनकी पार्टी शिवसेना एमवीए सरकार का नेतृत्व कर रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बैठक के बाद कहा, ‘‘राज्य कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित कर घटना में किसानों की मौत पर दुख जताया।’’

कैबिनेट की बैठक के बाद राकांपा अध्यक्ष और जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने कहा, ‘‘लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में एमवीए ने 11 अक्टूबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे बंद में शामिल हों।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार किसानों को ‘‘कुचलना’’ चाहती है और इसके खिलाफ प्रदर्शन करना जरूरी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra's ruling coalition calls for state bandh on October 11 over Lakhimpur violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे