PM मोदी के दीये जलाने के ऐलान पर ठाकरे सरकार के मंत्रियों ने जताई आपत्ति, ऊर्जा मंत्री ने कहा- फेल हो सकती है पॉवर ग्रिड

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2020 13:33 IST2020-04-04T13:22:36+5:302020-04-04T13:33:01+5:30

महाराष्ट्र में कई दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने के फैसले का विरोध किया है। यहां जानिए कि किस मंत्री ने क्या कहा?

Maharashtra's energy minister said power grid will fail over Pm narendra Modi announce to burnt Light or candle | PM मोदी के दीये जलाने के ऐलान पर ठाकरे सरकार के मंत्रियों ने जताई आपत्ति, ऊर्जा मंत्री ने कहा- फेल हो सकती है पॉवर ग्रिड

(फाइल फोटो)

Highlightsदीये जलाने का विरोध करते हुए महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री बोले-फेल हो जाएगा पॉवर ग्रिड।प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने कहा-देश की जनता को मूर्ख समझते हैं पीएम मोदी।

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करके दीया जलाकर, टार्च या मोबाइल से रोशनी करने की अपील पर महाराष्ट्र के मंत्रियों ने आपत्ति जताई है। उद्धव सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि बिजली बंद कर देने से पॉवर ग्रिड फेल हो जाएगा। 

राउत ने कहा कि यदि सभी लाइटों को एक बार बंद कर दिया जाए तो इससे ग्रिड विफल हो सकती है। हमारी सभी आपातकालीन सेवाएं विफल हो जाएंगी और उन्हें बिजली बहाल करने में एक सप्ताह का समय लग सकता है। मैं जनता से अपील करता हूं कि वो बेशक मोमबत्तियों और दीये जलाएं, लेकिन घरों की लाइटों को बंद न करें। 

सोचा था चूल्हा जलाने की बात होगी: नवाब मलिक

वैसे महाराष्ट्र के उर्जा मंत्री पहले व्यक्ति नहीं हैं, जोकि इस तरह से जनता से अपील करते हुए नजर आ रहे हों। राकांपा के प्रवक्ता और प्रदेश के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने भी पीएम मोदी द्वारा दिए जलाने का विरोध करते हुए उन पर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया था, 'सुबह 9 बजे प्रधानमंत्री मोदी जी के भाषण से देशवासियों के हाथ घोर निराशा ही लगी, सोचा था चूल्हा जलाने की बात होगी, लेकिन साहब (पीएम मोदी) दिया जलाने का उपदेश दे गए।' 

देश को इतना मूर्ख मत बनाओ: जितेंद्र आव्हाड

राकांपा के नेता व प्रदेश के गृहनिर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए जलाने का विरोध किया है। वह इस पर लगातर ट्वीट कर रहे हैं। पहले ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'मुझे लगा था कि पीएम भारत में कोविड-19 संकट पर बोलेंगे। इस दौरान वो दवा, मास्क, सैनिटाइज़र उपलब्ध कराने के बारे में बात करेंगे। प्रवासी श्रम की मदद करने और नीति के बारे में बात करेंगे। देश के कई हिस्सों में अनाज नहीं है। मगर प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि घरों में अंधेरा करके दीये जलाइए।' 

वहीं, अपने दूसरे ट्वीट में मोदी पर तंज कसते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत के लोगों को क्या मूर्ख समझते हैं। मैं दीये नहीं जलाऊंगा। मुझे लोगों का सहारा बनना है। मैं दीये के तेल से देश की राष्ट्रीय संपत्ति खर्च नहीं करूंगा। अपनी बात को कारी रखते हुए आव्हाड ने कहा कि भारत ने कोरोना के खिलाफ वैक्सीन का आविष्कार कर लिया है। हम डॉक्टर के पीछे खड़े हैं। कोई भी गरीब व्यक्ति जल्दी नहीं सोएगा। पीएम मोदी से ऐसे भाषण की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं कहा।

संजय राउत ने भी केंद्र सरकार पर कसा तंज

शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी पीएम मोदी के पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट तक बिजली बंद करने के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री ने जब लोगों को ताली बजाने के लिए कहा तब लोग सड़कों पर भीड़ करके ढोल बजाने लगे। मुझे उम्मीद है कि ये लोग अब अपने घरों को नहीं जलाएंगे, लेकिन कृपया हमें बताएं कि सरकार हालत सुधारने के लिए क्या कर रही है? साहब लोगों के काम और पेट के बारे में कुछ बोलिए।'

पीएम मोदी पर बाला साहब थोरात ने साधा निशाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बाला साहब थोरात ने निशाना साधते हुए कहा 'ताली-थाली के बाद पीएम मोदी अब लैंप इवेंट को पेश कर रहे हैं। देश को एक ऐसी घटना की आवश्यकता नहीं है। इसकी बजाए देश को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अस्पतालों, वेंटिलेटर और परीक्षण प्रयोगशालाओं की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि डॉक्टरों को क्या चाहिए। वेंटिलेटर कैसे उपलब्ध हो और कोरोना की जांच के लिए ज्यादा लेब कैसे बने?'

 

Web Title: Maharashtra's energy minister said power grid will fail over Pm narendra Modi announce to burnt Light or candle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे