महाराष्ट्र : दुकान में कामगार की मौत, करंट लगने की आशंका

By भाषा | Updated: November 7, 2021 18:30 IST2021-11-07T18:30:44+5:302021-11-07T18:30:44+5:30

Maharashtra: Worker dies in shop, fear of electrocution | महाराष्ट्र : दुकान में कामगार की मौत, करंट लगने की आशंका

महाराष्ट्र : दुकान में कामगार की मौत, करंट लगने की आशंका

ठाणे, सात नवंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक भोजनालय के अंदर 23 वर्षीय व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस को आशंका है कि बिजली का करंट लगने से उसकी मौत हुई।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को बदलापुर कस्बे में भोजनालय के पास रहने वाले कुछ लोगों ने बंद दुकान से पानी बाहर आने के बारे में इसके मालिक को सूचना दी।

जब मालिक ने दुकान खोली तो वहां रसोई में पानी का नल खुला मिला और नेपाल का रहने वाला मजदूर संदीप लट्टेमहंत फर्श पर पड़ा हुआ था। अधिकारी ने बताया कि संदीप को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने कहा कि आशंका है कि दुकान में रहने वाले कामगार की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Worker dies in shop, fear of electrocution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे