लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: मुश्किल होगा किसानों को कर्जमाफी देना! अधिकारियों की बात सुनकर हैरत में पड़ी ठाकरे सरकार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: December 5, 2019 08:15 IST

दरअसल सहकारिता विभाग ने ठाकरे सरकार को बताया है कि आम कर्जमाफी के लिए अंदाजन 60 हजार करोड़ रु. की जरूरत पड़ेगी. इस अनुमान के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे हैरत में पड़ गए हैं.

Open in App
ठळक मुद्देमुश्किल होगा किसानों को कर्जमाफी देना! अंदाजन 60 हजार करोड़ रुपये की जरूरत आम कर्जमाफी के लिए राज्य का खजाना इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा हैसहकारिता और कृषि विभाग को किसानों के कर्ज की वास्तविक आंकड़ें मुहैया कराएं कराने के आदेश

प्रमोद गवली 

विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महा विकास आघाड़ी के दो मुख्य घटकों शिवसेना और एनसीपी ने किसानों को आम कर्जमाफी देने का आश्वासन दिया था. लेकिन, उसे पूरा करना अब मुश्किल दिखाई दे रहा है. दरअसल सहकारिता विभाग ने ठाकरे सरकार को बताया है कि आम कर्जमाफी के लिए अंदाजन 60 हजार करोड़ रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस अनुमान के बाद मुख्यमंत्री हैरत में पड़ गए कि फड़नवीस सरकार ने वर्ष 2017 में जिस छत्रपति शिवाजी महाराज किसान सम्मान (कर्जमाफी) योजना की घोषणा की थी, उसका असर क्यों दिखाई नहीं दे रहा?

उन्हें यह भी बताया गया कि पिछली सरकार ने जितनी राशि की कर्जमाफी योजना घोषित की थी उतना पैसा खर्च हुआ ही नहीं है. बताया जाता है कि करीब 15 हजार करोड़ रुपये बाकी है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शपथ ग्रहण करने के बाद तेजी से फैसले करने का सिलसिला शुरू कर दिया है.

माना जा रहा था कि आरंभिक आठ-दस दिनों में ही वे किसानों के लिए बड़ी घोषणा कर सकते हैं, लेकिन आम कर्जमाफी के लिए राज्य का खजाना इसके लिए अनुमति नहीं दे रहा है.

मंत्रियों और अधिकारियों के साथ हुई बैठकों में यह साफ हो गया है कि जोश-जोश में किया गया वादा महंगा पड़ सकता है. इसके बावजूद ठाकरे अपना वादा पूरा करना चाहते हैं. इसमें कोई संदेह नहीं कि उनका इरादा नेक है.

इस कारण उन्होंने सहकारिता और कृषि विभाग को आदेश दिया है कि वे किसानों के कर्ज की वास्तविक आंकड़ें मुहैया कराएं. मसलन कितने किसान कर्जमाफी से वंचित रहे और कर्जमाफी के लिए अब कितनी राशि की जरूरत पड़ेगी? अधिकारियों ने ठाकरे को यह भी बताया कि फिलहाल कर्जमाफी के लिए बैंकों में ढाई हजार करोड़ रुपये शेष है.

कर्जफामी योजना की हकीकत काफी सोच-विचार के बाद वर्ष 2017 के जून माह में फड़नवीस ने किसानों के लिए कर्जमाफी योजना की घोषणा की थी. इसका क्रियान्वयन करने के लिए चार महीनों से ज्यादा का समय लगा था. मूलत: यह योजना करीब 34 हजार करोड़ रु. की थी. इसमें उन किसानों को कर्ज माफी दी जानी थी, जिन्होंने डेढ़ लाख रु. तक कर्ज लिया था.

योजना के तहत 89 लाख खाताधारी किसानों को लाभ दिया जाना अनुमानित किया गया था. मगर चालू वर्ष के सितंबर माह तक 45 लाख किसानों को ही कर्जमाफी दी जा सकी थी. इसमें 19 हजार करोड़ रु. से ज्यादा की राशि व्यय की जा चुकी है. इस प्रकार 15 हजार करोड़ रु. इस योजना के अब भी बाकी है. कुल जमा यह कि फडणवीस सरकार का फायदा किसानों को प्रभावी रूप से नहीं हो पाया.

टॅग्स :महाराष्ट्रउद्धव ठाकरेशिव सेनाराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित