महाराष्ट्र: आभूषण की दुकान से 1.37 करोड़ रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 27, 2021 16:08 IST2021-01-27T16:08:26+5:302021-01-27T16:08:26+5:30

Maharashtra: Two persons arrested for stealing jewelry worth Rs 1.37 crore from a jewelery shop | महाराष्ट्र: आभूषण की दुकान से 1.37 करोड़ रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: आभूषण की दुकान से 1.37 करोड़ रुपये के गहने चुराने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे, 27 जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे शहर में आभूषण की एक दुकान से 1.37 करोड़ रुपये के गहने चुराने के आरोप में पुलिस ने झारखंड के रहने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना वर्तक नगर में हुई, जहां आरोपियों ने कुछ सप्ताह पहले दुकान के बगल में स्थित फल की एक दुकान कथित तौर पर किराए पर ली थी।

उन्होंने कहा कि 17 जनवरी को आरोपियों ने आभूषण की दुकान की दीवार में सेंध लगा कर चोरी की।

वाशी डिवीजन के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र से 42 साल और 55 साल के दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया ,जो झारखंड के रहने वाले हैं।

अधिकारी ने कहा कि अपराध में कुछ और लोग शामिल थे, जिन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने कहा कि चोरी किये गये गए ज्यादातर गहने बरामद कर लिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two persons arrested for stealing jewelry worth Rs 1.37 crore from a jewelery shop

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे