लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: नकली मरीजों को भेजकर अस्पताल में भर्ती होने से बचे दो कोविड-19 रोगी, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2021 21:20 IST

Open in App

औरंगाबाद, 17 नवंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के एक चिड़ियाघर में किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दो लोगों ने अस्पताल में भर्ती होने से बचने के लिए अपनी जगह दो नकली मरीजों को 10,000 रुपये की पेशकश करके एक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि औरंगाबाद शहर की पुलिस ने सोमवार को नकली रोगियों की असली पहचान सामने आने के तुरंत बाद नगर निगम द्वारा संचालित कोविड केंद्र से उन्हें गिरफ्तार किया, जबकि वास्तविक रोगियों में से एक गौरव कथार को बुधवार को पकड़ा गया।

उन्होंने कहा कि गगन पागरे नामक एक अन्य रोगी की तलाश जारी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ''सिद्धार्थ गार्डन, औरंगाबाद में एक चिड़ियाघर-पार्क लंबे समय के बाद फिर से खोला गया। कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के अनुसार, अगर किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकों की दोनों खुराक नहीं मिली है, तो उन्हें मौके पर एक रैपिड एंटीजन जांच से गुजरना होता है। शनिवार को जब पागरे और कथार चिड़ियाघर गए तो वहां की गई इस जांच में वे संक्रमित पाए गए।''

उन्होंने कहा, ''हालांकि, उन्होंने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होने के बजाय दो युवकों को 10,000 रुपये की पेशकश करके अपनी जगह उन्हें अस्पताल भेज दिया।''

उन्होंने कहा कि सबाले नामक व्यक्ति अपनी कार में शनिवार को नकली मरीजों आलोक राठौड़ और अतुल सदावर्ते को औरंगाबाद नगर निगम (एएमसी) के मेलट्रॉन कोविड केयर सेंटर लेकर गया था।

अधिकारी ने कहा कि भर्ती होने के बाद वे डॉक्टरों से उन्हें दूसरे केंद्र में स्थानांतरित करने के लिए कहते रहे। रविवार को, उन्होंने औरंगाबाद के एक अन्य निजी अस्पताल से एक रेफरल पत्र भी पेश किया।

इसके बाद, मेलट्रॉन केंद्र की प्रभारी डॉ वैशाली मुगदादकर ने अस्पताल के कर्मचारियों को दो संदिग्ध मरीजों पर कड़ी नजर रखने और बाहर निकलने की कोशिश करने पर शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया। लेकिन बाद में दोनों लोगों ने खुलासा किया कि असली लोगों ने उन्हें नकली मरीजों के रूप में केंद्र में भेजा था।

उन्होंने बताया कि यह पता चलने के बाद पुलिस ने सोमवार को राठौड़ और सदावर्ते को गिरफ्तार कर लिया। शहर के म्हाडा कॉलोनी निवासी कथार को वेदांत नगर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

स्वास्थ्यमधुमेह का महाप्रकोप रोकने की क्या तैयारी ?

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

पूजा पाठPanchang 17 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी