महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले लंबित वेतन दिया जाएगा : मंत्री

By भाषा | Published: November 10, 2020 01:41 AM2020-11-10T01:41:29+5:302020-11-10T01:41:29+5:30

Maharashtra Transport Department employees to be given pending salary before Diwali: Minister | महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले लंबित वेतन दिया जाएगा : मंत्री

महाराष्ट्र परिवहन विभाग के कर्मचारियों को दिवाली से पहले लंबित वेतन दिया जाएगा : मंत्री

मुंबई, नौ नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने सोमवार को उनका दो महीने का लंबित वेतन दिवाली से पहले देने का निर्णय लिया।

एमएसआरटीसी के कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के कारण सेवाएं रद्द रहने के कारण पिछले तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका है।

राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब ने एक प्रेसवार्ता में कहा कि कर्मचारियों का एक महीने का वेतन आज (सोमवार को) जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, '' दूसरे महीने के वेतन का भुगतान भी दिवाली से पहले किया जाएगा।''

इस बीच, एमएसआरटीसी कर्मचारी यूनियन ने सोमवार को दावा किया कि दो कर्मचारियों ने वेतन का भुगतान नहीं होने के चलते आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया है।

वहीं, परब ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्मचारियों से अपील की वे आत्महत्या जैसा कोई कदम नहीं उठाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Transport Department employees to be given pending salary before Diwali: Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे