महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

By भाषा | Published: April 11, 2019 08:01 PM2019-04-11T20:01:48+5:302019-04-11T20:01:48+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सीट सहित विदर्भ क्षेत्र में सात लोकसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ।

Maharashtra: Three people killed, 25 injured in tractor crash in Gadchiroli | महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में ट्रैक्टर पलटने से तीन लोगों की मौत, 25 घायल

पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी खोज के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है। 

Highlightsयह घटना देसाईगंज तालुका के डोंगर मेंढ़ा गांव में अपराह्न दो बजे के करीब उस समय हुई ट्रैक्टर में सवार लोग शंकरपुर मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर के पलट जाने के कारण उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना देसाईगंज तालुका के डोंगर मेंढ़ा गांव में अपराह्न दो बजे के करीब उस समय हुई जब ट्रैक्टर में सवार लोग शंकरपुर मतदान केन्द्र पर मतदान करने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे।

नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली-चिमूर सीट सहित विदर्भ क्षेत्र में सात लोकसभा क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को मतदान हुआ। उन्होंने बताया, ‘‘यह घटना देसाईगंज-कुरखेदा राजमार्ग से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर हुई। तारकोल से बने नवनिर्मित सड़क में कुछ फासला था जिसके कारण ट्रैक्टर के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन पलट गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘तीन महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 25 ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी हो गये।’’ अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।

घायलों को सरकारी देसाईगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ ट्रैक्टर का चालक घटनास्थल से फरार हो गया। उसे स्थानीय नागरिकों द्वारा पिटाई किये जाने का डर था। पुलिस ने बताया कि चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उसकी खोज के लिए एक तलाश अभियान शुरू किया गया है। 

Web Title: Maharashtra: Three people killed, 25 injured in tractor crash in Gadchiroli



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.