महाराष्ट्र: मां के डांटने पर किशोरी ने आत्महत्या की
By भाषा | Updated: February 14, 2021 22:54 IST2021-02-14T22:54:58+5:302021-02-14T22:54:58+5:30

महाराष्ट्र: मां के डांटने पर किशोरी ने आत्महत्या की
नागपुर, 14 फरवरी महाराष्ट्र के नागपुर जिले में 15 वर्षीय एक किशोरी ने ज्यादा समय तक टीवी देखने पर कथित तौर पर मां की डांट की वजह से आत्महत्या कर ली।
पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना जिले के न्यू तोतलाडोह क्षेत्र में शुक्रवार को हुई।
उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार शाम सात बजे, लड़की की मां ने उसे अत्यधिक टीवी देखने पर डांटा।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद, किशोरी अपने कमरे में चली गई और भीतर से दरवाजा बंद कर लिया। उसने छत से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।’’
इस संबंध में देवलापार थाने में मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।