महाराष्ट्र: एनसीपी से होगा डिप्टी सीएम, कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद: प्रफुल्ल पटेल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 27, 2019 09:59 PM2019-11-27T21:59:27+5:302019-11-27T22:59:55+5:30

Maharashtra: एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा है कि उद्धव ठाकरे सरकार में डिप्टी सीएम पद एनसीपी और स्पीकर पद कांग्रेस को मिलेगा

Maharashtra: Speaker will be from Congress, NCP will get Deputy CM and Deputy Speaker posts, Says Praful Patel | महाराष्ट्र: एनसीपी से होगा डिप्टी सीएम, कांग्रेस को मिलेगा स्पीकर का पद: प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि डिप्टी सीएम सिर्फ एनसीपी से होगा

Highlightsमहाराष्ट्र में नई सरकार में स्पीकर पद कांग्रेस को मिलेगाउद्धव सरकार में डिप्टी सीएम और डिप्टी स्पीकर पद एनसीपी को मिलेंगे

महाराष्ट्र में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस के गठबंधन से बनने वाली उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली सरकार में डिप्टी सीएम सिर्फ एनसीपी से होगा, जबकि स्पीकर कांग्रेस से होगा। तीनों पार्टियों नेताओं की बुधवार रात हुई बैठक के बाद ये जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दी। 

उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार में एक ही डिप्टी सीएम होगा, जो एनसीपी से होगा। उन्होंने कहा कि स्पीकर कांग्रेस से जबकि डिप्टी स्पीकर एनसीपी से होगा। 

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण में हर पार्टी से 1 या दो विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। पटेल ने कहा कि कुल कितने मंत्री शपथ लेंगे इसका फैसला भी बुधवार रात किया को जाएगा। 

इससे पहले बुधवार को नव निर्वाचिक विधायकों को शपथ दिलवाई गई। एनसीपी के बागी नेता अजित पवार पार्टी में वापस लौट आए और उन्हें पार्टी प्रमुख और अपने चाचा शरद पवार की बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को गले लगाते देखा गया।

इन तीनों दलों के गठबधंन से बने महा विकास अघाड़ी की सरकार के नेता के तौर पर उद्धव ठाकरे गुरुवार को शिवाजी पार्क में महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ लेंगे।

Web Title: Maharashtra: Speaker will be from Congress, NCP will get Deputy CM and Deputy Speaker posts, Says Praful Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे