महाराष्ट्र: आभूषण विक्रेता से 75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के मामले में छह गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 18, 2021 17:10 IST2021-08-18T17:10:08+5:302021-08-18T17:10:08+5:30

Maharashtra: Six arrested for stealing jewelery worth Rs 75 lakh from a jeweler | महाराष्ट्र: आभूषण विक्रेता से 75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के मामले में छह गिरफ्तार

महाराष्ट्र: आभूषण विक्रेता से 75 लाख रुपये के आभूषण चुराने के मामले में छह गिरफ्तार

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक आभूषण विक्रेता से कथित तौर पर 75 लाख रुपये मूल्य के आभूषण चुराने के मामले में कम से कम छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने महात्मा फुले वार्ड के रहनेवाले विनोर भुजाड़े से सोमवार को दिन-दहाड़े कथित लूट कर सोने और चांदी के आभूषणों से भरा थैला लेकर फरार हो गए। आभूषण विक्रेता आभूषण का एक थैला लेकर अपनी दुकान पहुंचे थे और इसे अपनी दुकान के दरवाजे के सामने रखा और वहां वह किसी और दुकानदार से बात कर ही रहे थे तभी आरोपी थैला लेकर दुपहिया वाहन से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि इलाके के सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली। मंगलवार को कलामना स्थित उनके घर पर छापेमारी की और कीमती सामान बरामद कर दिया। यह गिरोह महाराष्ट्र के गोंदिया, भंडारा और नागपुर तथा पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत में कई डकैतियों में शामिल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Six arrested for stealing jewelery worth Rs 75 lakh from a jeweler

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CCTV