Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) का प्रमुख चेहरा राजन साल्वी शिंदे खेमे में हो सकते हैं शामिल

By रुस्तम राणा | Updated: February 12, 2025 14:13 IST2025-02-12T14:12:07+5:302025-02-12T14:13:44+5:30

तीन बार विधायक रहे राजन साल्वी ने कोंकण में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के विस्तार में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, वे 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार गए।

Maharashtra: Shiv Sena (UBT)'s prominent face Rajan Salvi may join Shinde camp | Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) का प्रमुख चेहरा राजन साल्वी शिंदे खेमे में हो सकते हैं शामिल

Maharashtra: शिवसेना (यूबीटी) का प्रमुख चेहरा राजन साल्वी शिंदे खेमे में हो सकते हैं शामिल

Highlightsएकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे के गढ़ कोंकण में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) को एक और झटका देने के लिए तैयार हैंकोंकण क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेताओं में से एक राजन साल्वी शिवसेना में शामिल हो सकते हैंसाल्वी गुरुवार को दोपहर 3 बजे ठाणे शहर में शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो सकते हैं

Maharashtra: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदेउद्धव ठाकरे के गढ़ कोंकण में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) को एक और झटका देने के लिए तैयार हैं। इंडिया टीवी डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक कोंकण क्षेत्र में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख नेताओं में से एक राजन साल्वी शिवसेना में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि साल्वी गुरुवार को दोपहर 3 बजे ठाणे शहर में शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। तीन बार विधायक रहे साल्वी ने कोंकण में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के विस्तार में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, वे 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हार गए। सूत्रों ने बताया कि पार्टी में अनदेखी किए जाने को लेकर साल्वी पिछले कुछ महीनों से ठाकरे से नाराज चल रहे हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में एक और घटनाक्रम में, शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार को अपने सहयोगी और एनसीपी (एसपी) अध्यक्ष शरद पवार द्वारा दिल्ली में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को सम्मानित करने पर कड़ी आपत्ति जताई। 

शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि शिंदे ने ही अमित शाह की मदद से शिवसेना को तोड़ा था और उनका सम्मान करना भाजपा नेता को सम्मानित करने के समान है। शिंदे को मंगलवार को 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन के अवसर पर पवार के हाथों और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। 

पवार अगले सप्ताह शुरू होने वाले साहित्यिक सम्मेलन की स्वागत समिति के प्रमुख हैं। राउत ने कहा कि पवार को इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए था, क्योंकि शिंदे ने "विश्वासघात" का सहारा लेकर 2022 में महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस सरकार को गिरा दिया था। 

दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य ने कहा, "राजनीति में कुछ चीजों से बचना चाहिए। कल शरद पवार ने शिंदे को सम्मानित नहीं किया, लेकिन उन्होंने अमित शाह को सम्मानित किया। यह हमारी भावना है।" 

राउत ने कहा, "जिसे हम महाराष्ट्र का दुश्मन मानते हैं, उसे ऐसा सम्मान देना महाराष्ट्र के गौरव को ठेस पहुंचाना है। पवार ने शायद अलग तरीके से सोचा होगा, लेकिन ऐसी राजनीति महाराष्ट्र के लोगों को पसंद नहीं आई है।"

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena (UBT)'s prominent face Rajan Salvi may join Shinde camp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे