महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है। आज (04 नवंबर) का दिन दोनों ही पार्टियों के लिए क्लाइमैक्स साबित हो सकता है। एक तरफ जहां शिवसेना आज गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे, तो दूसरी ओर देवेंद्र फड़नवीस ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। वहीं, एनसीपी चीफ शरद पवार भी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिलेंगे और शिवसेना को समर्थन के मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
04 Nov, 19 06:58 PM
दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद शरद पवार ने कहा, 'सरकार बनाने के लिए हमारे पर संख्या नहीं है। बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी के पास बहुमत है, सरकार बनाने की जिम्मेदारी उनकी है।'
04 Nov, 19 05:32 PM
दिल्ली: एनसीपी चीफ शरद पवार कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे
04 Nov, 19 05:21 PM
मुंबई: शिवसेना नेता रामदास कदम और संजय राउत ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की।
04 Nov, 19 05:17 PM
बीजेपी सूत्रों के अनुसार: 'हम इंतजार कर रहे हैं। शिवसेना से किसी भी चर्चा के लिए हमारा दरवाजा खुला है। सीएम पोस्ट पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। हम मंत्रियों के विभाग के बंटवारे पर बात करने के लिए तैयार हैं।'
04 Nov, 19 05:13 PM
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने पहुंचे शिवसेना नेता संजय राउत
04 Nov, 19 12:41 PM
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नीवस ने कहा, मैं नई सरकार के गठन पर किसी को कुछ भी कहना नहीं चाहता। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि नई सरकार जल्द बनेगी, मुझे भरोसा है।
04 Nov, 19 12:18 PM
राउत ने उद्धव के साथ तस्वीर ट्वीट कर कहा, लक्ष्य से पहले सफर मनोरंजक
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सोमवार को पार्टी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट करते हुए संदेश लिखा “लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मजा आता है।” ‘मराठी मानुष’ के मुद्दों की पैरोकार रही शिवसेना के राज्यसभा सदस्य राउत ने अपने ट्विटर हैंडल पर हिंदी में संदेश पोस्ट किया “लक्ष्य तक पहुंचने से पहले सफर में मजा आता है।” राउत ने पोस्ट में अपने फालोअर्स का अभिवादन “जय हिंद” के नारे के साथ किया है, वह भी तब जब पार्टी लंबे समय से अभिवादन के लिये “जय महाराष्ट्र” के इस्तेमाल पर जोर देती रही है।
04 Nov, 19 12:18 PM
महाराष्ट्र में सरकार गठन पर गतिरोध के बीच राज्यपाल से मिलेंगे संजय राउत
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सोमवार की शाम प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से होने वाली उनकी मुलाकात “शिष्टाचार भेंट” होगी जिसके कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं हैं। राउत ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश के अभिभावक की तरह होते हैं और इसलिये वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिये उनसे मिलेंगे।
04 Nov, 19 12:17 PM
गृहमंत्री अमित शाह से मिले फड़नवीस
फड़नवीस ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। उन्होंने किसानों की समस्या को लेकर गृहमंत्री को ज्ञापन सौंपा और मदद की मांग की है।
04 Nov, 19 12:02 PM
दिल्ली पहुंचे देवेंद्र फड़नवीस
दिल्लीः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश से हुए नुकसान पर केंद्र सहायता पर बात करेंगे।
04 Nov, 19 08:12 AM
शरद पवार दिल्ली में सोनिया से करेंगे मुलाकात
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच राकांपा प्रमुख शरद पवार सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। इससे पहले महाराष्ट्र में पूर्ववर्ती कांग्रेस-राकांपा सरकार में उप मुख्यमंत्री रहे अजित पवार ने शनिवार (2 नवंबर) को यह भी कहा था कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव परिणाम वाले दिन (24 अक्टूबर) से ही कह रही हैं कि वे विपक्ष में बैठेंगी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शरद पवार सोमवार को दिल्ली जाएंगे। मेरे पास सूचना है कि उनकी और सोनिया गांधी के बीच हाल में फोन पर बात हुई थी...वह (दिल्ली में) उनसे बात करेंगे...काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि उनके बीच क्या चर्चा होती है।’’
04 Nov, 19 08:11 AM
अमित शाह से मिलेंगे फड़नवीस
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के मध्य गतिरोध और बेमौसम बारिश से फसल की बर्बादी के बीच मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। दिल्ली में दोनों के बीच मुलाकात होगी। मालूम हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 24 अक्टूबर को आए नजीतों में भाजपा को 105 सीटों पर जीत मिली है जबकि शिवसेना ने 56 सीटों पर जीत हासिल की। 288 सदस्यीय विधानसभा में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लिहाजा गठबंधन कर चुनाव लड़ने वाली भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है।
04 Nov, 19 08:11 AM
देवेंद्र फडणवीस ने दिया सरकार के गठन को लेकर बयान, कहा- जल्द बनेगी सरकार
महाराष्ट्र में सरकार के गठन को लेकर गतिरोध जल्द समाप्त होने वाला है, ऐसी उम्मीद बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने जताई है। उनका मानना है कि राज्य में सरकार जल्द बनने जा रही है। बता दें कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए थे। इसके बाद से बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर गतिरोध बना हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने रविवार (03 नवंबर) को सूबे के अकोला में कहा, 'मुझे लगता है कि सरकार के गठन में गतिरोध जल्द ही समाप्त हो जाएगा, आखिर में सभी को राज्य के लोगों के लाभ के लिए काम करना होगा। मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्द बनेगी।'