राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संकेत दिए कि वह शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के कार्यकाल बांटने को तैयार है. इस बारे में पार्टी के मुखिया शरद पवार मंगलवार को मुंबई में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के सामने प्रस्ताव रख सकते हैं. दरअसल, सोमवार को राकांपा नेता शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उसके बाद मुंबई लौट गए. मंगलवार को शिवसेना ने फिर दोहराया है कि मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा.
05 Nov, 19 07:55 PM
महाराष्ट्र: कांग्रेस और एनसीपी का संयुक्त दल राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से आज मुंबई में राजभवन में मिला।
05 Nov, 19 03:10 PM
महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता मिलेंगे सीएम देवेंद्र फड़नवीस से
05 Nov, 19 11:25 AM
महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा : राउत
महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री उनकी पार्टी से ही होगा। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है और न्याय की खातिर लड़ाई में उनकी पार्टी की ही जीत होगी। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र के बारे में फैसला महाराष्ट्र में ही लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा।’’ शिवसेना के राकांपा की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ाने की खबरों के बीच राउत ने कहा कि शरद पवार राज्य के अगले मुख्यमंत्री नहीं होंगे।
05 Nov, 19 10:40 AM
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री शरद पवार नहीं होंगे. महाराष्ट्र के बारे में फैसला महाराष्ट्र में लिया जाएगा, मुख्यमंत्री शिवसेना से ही होगा. महाराष्ट्र की राजनीति बदल रही है, न्याय के लिए लड़ाई में हम ही जीतेंगे.
05 Nov, 19 10:39 AM
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र का चेहरा और राजनीति बदल रही है, आप देखेंगे। जिसे आप 'हंगामा' कहते हैं, वह 'हंगामा' नहीं है, बल्कि न्याय और अधिकारों की लड़ाई, जीत हमारी होगी.
05 Nov, 19 10:38 AM
शिवसेना को ढाई-ढाई साल के फार्मूले का प्रस्ताव देगी NCP
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने संकेत दिए कि वह शिवसेना के साथ ढाई-ढाई साल के कार्यकाल बांटने को तैयार है. इस बारे में पार्टी के मुखिया शरद पवार मंगलवार को मुंबई में शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के सामने प्रस्ताव रख सकते हैं. दरअसल, सोमवार को राकांपा नेता शरद पवार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की और उसके बाद मुंबई लौट गए.
05 Nov, 19 10:38 AM
माना जा रहा है कि सोनिया गांधी महाराष्ट्र में गैरभाजपा सरकार बनाने के पक्ष में हैं, पर पवार पर ही पूरी रणनीतिक और अमल की जिम्मेदारी है.