महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 50000 के पार, 3041 नए मामले सामने आए

By स्वाति सिंह | Published: May 24, 2020 08:30 PM2020-05-24T20:30:37+5:302020-05-24T20:41:20+5:30

अकेले मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 30542 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 1725 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। इस तरह यहां मरने वालों का आंकड़ा 988 हो गया है।

Maharashtra sees record single-day spike in Covid-19 cases, 3041 new cases | महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 50000 के पार, 3041 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है।

Highlightsमहाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 3,041 नए मामले सामने आए हैं महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 50,231 हो गये हैं

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 3041 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 50,231 हो गई है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।राज्य में नए मामलों की यह संख्या किसी एक दिन का उच्चतम स्तर है। अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 58 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1635 हो गई है।

उन्होंने बताया कि यह लगातार आठवां दिन है जब राज्य में कोरोना वायरस के 2,000 से अधिक नये मामले सामने आये है। महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है जबकि अभी 33,988 मरीजों का इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,62,862 लोगों की जांच की गई है।

अकेले मुंबई में संक्रमित मरीजों की संख्या 30542 हो गई है। पिछले 24 घंटे में यहां 1725 नए मामले सामने आए हैं जबकि 39 लोगों की मौत हुई है। इस तरह यहां मरने वालों का आंकड़ा 988 हो गया है।

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1.31 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस मरीज़ों की कुल संख्या 1,31,868 हो गई है और जबकि इस वायरस से अब तक 3867 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए मामले सामने आए हैं और 147 लोगों की जान गई है। 24 घन्टे में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि 54,441 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 41.28 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

मुंबई हवाईअड्डे पर परिचालन फिर शुरू करने के लिए और समय चाहिए: उद्धव ठाकरे

देश में लॉकडाउन के बीच घरेलू यात्री उड़ान सेवाएं बहाल होने से एक दिन पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर परिचालन पूरी तरह पुन: शुरू करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय से रविवार को और वक्त मांगा। ठाकरे ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र से सोमवार से यथासंभव न्यूनतम घरेल उड़ानों की शुरुआत की जाए।

उन्होंने ऑनलाइन ब्रीफिंग में कहा, "मैंने आज नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बात की और उन्हें बताया कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को परिचालन बहाल करने के लिए और वक्त चाहिए।"

Web Title: Maharashtra sees record single-day spike in Covid-19 cases, 3041 new cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे