महाराष्ट्र: नीलेश राणा पर खबर प्रकाशन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार से धक्का मुक्की

By भाषा | Updated: May 30, 2021 20:51 IST2021-05-30T20:51:57+5:302021-05-30T20:51:57+5:30

Maharashtra: Scuffle with senior journalist for publishing news on Nilesh Rana | महाराष्ट्र: नीलेश राणा पर खबर प्रकाशन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार से धक्का मुक्की

महाराष्ट्र: नीलेश राणा पर खबर प्रकाशन को लेकर वरिष्ठ पत्रकार से धक्का मुक्की

औरंगाबाद, 30 मई महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित एक मराठी दैनिक समाचारपत्र के कार्यकारी संपादक से रविवार को चार व्यक्तियों ने धक्का मुक्की की और कांग्रेस के पूर्व सांसद एवं महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष के नेता नीलेश राणे के बारे में एक खबर के प्रकाशन को लेकर उनके चेहरे पर कालिख पोतने की कोशिश की। यह जानकारी पुलिस ने दी।

एक अधिकारी ने कहा कि पांच लोग दोपहर करीब 1.30 बजे अखबार के कार्यालय पहुंचे और खबर को लेकर कार्यकारी संपादक रवींद्र तहाकिक से बहस की।

घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चार व्यक्ति तहाकिक से कथित तौर पर माफी मांगने की मांग करते और उनसे धक्का मुक्की करते दिख रहे हैं। वीडियो में वे तहाकिक पर कुछ काला तरल पदार्थ फेंकते भी दिखाई दे रहे हैं जो उनके चेहरे और कपड़ों पर गिरा।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस के कार्यालय पहुंचने से पहले ही पांचों लोग भाग चुके थे।

एमआईडीसी चिकलथाना पुलिस थाने के अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘अखबार के कार्यालय पहुंचे व्यक्तियों को अभी हिरासत में नहीं लिया गया है।’’

वरिष्ठ नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे के बेटे नीलेश राणे 2009 में राज्य के कोंकण क्षेत्र की रत्नागिरि-सिंधुदुर्ग लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुने गए थे।

नीलेश 2014 और 2019 में लोकसभा चुनाव हार गए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Scuffle with senior journalist for publishing news on Nilesh Rana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे