8वीं पास ने कबाड़ से बनाया हेलिकॉप्टर पर उड़ाते समय हादसे में गई जान, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

By विनीत कुमार | Updated: August 12, 2021 13:51 IST2021-08-12T13:30:35+5:302021-08-12T13:51:01+5:30

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के एक लड़के ने अपना हेलिकॉप्टर तैयार किया था। केवल 8वीं तक पढ़े इस युवक का सपना अपने गांव का नाम रोशन करने का था।

Maharashtra School dropout builds helicopter but dies during its test video goes viral | 8वीं पास ने कबाड़ से बनाया हेलिकॉप्टर पर उड़ाते समय हादसे में गई जान, वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल

यवतमाल के इस्माइल ने बनाया था अपना हेलिकॉप्टर (वीडियो ग्रैब)

Highlightsयवतमाल जिले महागांव तहसील के फुलसावंगी गांव के रहने वाले इस्माइल शेख इब्राहिम ने बनाया था अपना हेलिकॉप्टरइस्माइल ने 8वीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था और अपने बड़े भाई की वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था।इस्माइल 'थ्री इडियट्स' फिल्म के रैंचों किरदार से प्रभावित था और कुछ अलग करना चाहता था।

यवतमाल: आठवीं कक्षा तक पढ़े 24 साल के एक युवक की उसी के बनाए हेलिकॉप्टर के ब्लेड से चोट लगने से मौत हो गई है। घटना मंगलवार रात की है। महाराष्ट्र के यवतमाल जिले महागांव तहसील के फुलसावंगी गांव का रहने वाला ये युवक शेख इस्माइल शेख इब्राहिम अपने बड़े भाई की वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था और पिछले कुछ सालों से अपना एक हेलिकॉप्टर बनाने में जुटा था।

इस्माइल शेख ने 8वीं के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था और वेल्डिंग की दुकान पर काम करते हुए स्टीम और अलम्यूनियम सीट्स से अलमारी, कूलर और अन्य कई घरेलू सामान बनाने लगा था। इस्माइल का सपना कुछ अलग करने का था जिससे उसके गांव का नाम दुनिया भर में हो।

'थ्री इडियट्स' के रैंचों किरदार से प्रभावित, बना दिया अपना हेलिकॉप्टर

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस्माइल के दोस्त सचिन उबाले ने बताया कि वह आमिर खान की फिल्म 'थ्री इडियट्स' के किरदाम 'रैंचो' से काफी प्रभावित था और उसने हेलिकॉप्टर बनाने का फैसला किया।

यूट्यूब कुछ वीडियो आदि देखने के बाद इस्माइल ने हेलिकॉप्टर बनाने के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्रियों को इकट्ठा करना शुरू किया। इस्माइल को सभी चीजें इकट्ठा करने में करीब दो साल का समय लगा और फिर उसने इस पर काम शुरू कर दिया।

इस्माइल ने एक सींगल सीटर हेलिकॉप्टर तैयार भी किया। इसके लिए उसने स्टील के पाइप सहित मारुति 800 के इंजन का इस्तेमाल किया। सचिन उबाले के अनुसार इस 15 अगस्त को इस्माइल अपने हेलिकॉप्टर का सार्वजनिक प्रदर्शन करना चाहता था और इसलिए उसने अपने वर्कशॉप के करीब इसका परीक्षण करने का विचार किया।

हेलिकॉप्टर के टेस्ट के दौरान हादसे में गई जान

इस्माइल ने अपने हेलिकॉप्टर के टेस्ट के लिए मंगलवार रात का समय चुना। वह इसमें चढ़ा और इंजन को शुरू कर दिया। इस दौरान उसके कुछ दोस्त भी वहां मौजूद थे और बेहद उत्साहित थे। हालांकि हेलिकॉप्टर में कुछ गड़बड़ी आ गई और उसका पिछला पंखा बड़े पंखे से टकराने के बाद टूट गया और इस्माइल के गले में लगा।

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता, इस्माइल जमीन पर गिर पड़ा। उसकी मद के लिए दोस्त पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। हालांकि, कोई मे़डिकल सहायता उसे मिल पाती, उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।

इस्माइल के एक दोस्त हरीश के अनुसार उसने पहले भी अपने हेलिकॉप्टर का टेस्ट किया था और उसे जमीन से 5 फीट ऊपर तक उड़ाने में भी कामयाब रहा था। मंगलवार को वह अपने हेलिकॉप्टर का आखिरी टेस्ट कर रहा था। हरीश ने बताय़ा कि इससे पहले टेस्ट के समय हमेशा इस्माइल हेल्मेट और हेडफोन लगाता था हालांकि, मंगलवार रात को उसने ऐसा नहीं किया था।

सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल

इस्माइल ने अपने इस हेलिकॉप्टर का नाम 'मुन्ना हेलिकॉप्टर' रखा था। इस्माइल के प्रयोग को देखने के लिए कुछ लोग भी जमा हुए थे और वे उसका वीडियो भी बना रहे थे। इस दौरान हादसा भी वीडियो में रिकॉर्ड हो गया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस्माइल के पार्थिव शरीर को बुधवार को गांव वालों की ब़ड़ी संख्या में मौजूदगी के बीच दफन कर दिया गया। हरीश के अनुसार पुलिस इस्माइल के बड़े भाई और तीन दोस्तों को पूछताछ और जांच के लिए ले गई है। साथ ही पुलिस ने इस्माइल के बनाए हेलिकॉप्टर को भी जब्त किया है।

Web Title: Maharashtra School dropout builds helicopter but dies during its test video goes viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे