लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: सरकार पर सस्पेंस जारी, संजय राउत ने कहा- 'ये बीजेपी का अहंकार, महाराष्ट्र के लोगों का वो अपमान कर रही है'

By विनीत कुमार | Updated: November 11, 2019 10:33 IST

संजय राउत ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद साझा ना करने के अहंकार के कारण मौजूदा स्थिति उत्पन्न हुई। बीजेपी '50:50' का फॉर्मूला नहीं अपनाकर जनादेश का अपमान कर रही है।'

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी के अहंकार के कारण महाराष्ट्र में आई ऐसी स्थिति: संजय राउत'बीजेपी विपक्ष में बैठने के लिए तैयार है लेकिन सीएम पद साझा करने के लिए तैयार नहीं, ये उसका अहंकार'

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना ने बीजेपी पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में आज भी राजनीतिक परिस्थिति पैदा हुई है, वह बीजेपी के अहंकार और सीएम पद साझा नहीं करने के इनकार के कारण है।

संजय राउत ने मुंबई में सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बीजेपी के मुख्यमंत्री पद साझा ना करने के अहंकार के कारण मौजूदा स्थिति उत्पन्न हुई। बीजेपी '50:50' का फॉर्मूला नहीं अपनाकर जनादेश का अपमान कर रही है।'

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय राउत ने पत्रकारों के सामने कहा, 'ये बीजेपी का अहंकार है कि वे महाराष्ट्र में सरकार बनाने से मना कर रहे हैं। ये महाराष्ट्र के लोगों का अपमान है। वे विपक्ष में बैठने को तैयार हैं लेकिन 50-50 फॉर्मूले को मानने से इनकार कर रही है, जो उन्होंने चुनाव से पहले वादा किया था।'

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी की ओर से शिवसेना को सरकार बनाने को लेकर मिले न्योते पर संजय राउत ने कहा, 'ये अच्छा होता अगर राज्यपाल ने हमें थोड़ा समय और दिया होता। बीजेपी को 72 घंटे का समय मिला, हमें कम समय मिला। ये बीजेपी की राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की रणनीति है।'

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में शिवसेना के एनसीपी के साथ सरकार बनाने की अटकलों के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में शिवसेना के मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। माना जा रहा कि एनसीपी की ओर से रखी गई शर्त के बाद शिवसेना की ओर से ये कदम उठाया गया है। साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि शिवसेना विधायक आज राज्यपाल से मिल सकते हैं।

एनसीपी ने प्रस्ताव रखा था कि अगर शिवसेना को सरकार बनाने के लिए एनसीपी के साथ आना है तो सबसे पहले केंद्र के मोदी सरकार से नाता तोड़ना होगा। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी शिवसेना के पास 56 विधायक हैं जबकि सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के पास 105 विधायक हैं। किसी भी पार्टी को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए कम से कम 145 विधायकों की जरूरत है। 

ऐसे में अगर एनसीपी और कांग्रेस का साथ मिलता है शिनसेना सरकार बना सकती है। कांग्रेस (44 विधायक) और एनसीपी (54 विधायक) के कुल 98 विधायक हैं। शिवसेना अगर विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाती है, तब भी उसके पास कुल 154 विधायक होंगे जो सामान्य बहुमत से ज्यादा है।

टॅग्स :महाराष्ट्रविधानसभा चुनावशिव सेनासंजय राउतभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारत अधिक खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए