महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:30 IST2021-11-18T19:30:32+5:302021-11-18T19:30:32+5:30

Maharashtra Road Transport Corporation employee commits suicide | महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या

महाराष्ट्र सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी ने की आत्महत्या

बुलढाणा/अकोला, 18 नवंबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के 29 वर्षीय एक कर्मचारी ने राज्य के बुलढाणा जिले में जहर खाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

खामगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के खामगांव तालुका के मातरगांव निवासी विशाल अंबालकर ने मंगलवार रात अपने घर में जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे अकोला के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचे अंबालकर का बुधवार रात अकोला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान निधन हो गया।

अधिकारी के मुताबिक मृतक के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Road Transport Corporation employee commits suicide

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे