महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में 25 हजार की रिश्वत लेने पर राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:31 IST2021-12-11T21:31:00+5:302021-12-11T21:31:00+5:30

Maharashtra: Revenue officer arrested for taking bribe of 25 thousand in Chandrapur district | महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में 25 हजार की रिश्वत लेने पर राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र: चंद्रपुर जिले में 25 हजार की रिश्वत लेने पर राजस्व अधिकारी गिरफ्तार

नागपुर, 11 दिसंबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले से एक राजस्व अधिकारी को एक ईंट निर्माता से खुदाई और मिट्टी ढुलाई के लिए परमिट जारी करने के लिए 25,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि एसीबी की नागपुर इकाई ने भद्रावती तहसील कार्यालय में तैनात आरोपी नीलेश निवृत्ती खटके (36) को शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता ने अपनी जमीन से खुदाई के लिए परमिट के वास्ते आवेदन किया था और 10 दिसंबर तक सरकार को रॉयल्टी के रूप में 88,256 रुपये के चालान का भुगतान किया था।

अधिकारी ने कहा कि अधिकारी ने कथित तौर पर परमिट जारी करने के लिए 25,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद एसीबी में शिकायत दर्ज कराई गई।

उन्होंने बताया कि भद्रावती थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है और आरोपी अधिकारी के घर की तलाशी ली जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Revenue officer arrested for taking bribe of 25 thousand in Chandrapur district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे