महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, संक्रमण के 66358 नए केस, चपेट में आने से 895 की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Published: April 27, 2021 09:45 PM2021-04-27T21:45:41+5:302021-04-27T21:47:23+5:30

महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे।

Maharashtra reports 66358 new cases 895 deaths and 67752 discharges today case tally rises to 4410085 | महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार, संक्रमण के 66358 नए केस, चपेट में आने से 895 की मौत

सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए।

Highlightsसोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे।

मुंबईः महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। राज्य में आज संक्रमण के 66358 नए केस आएं और चपेट में आने से 895 लोगों की मौत हो गई।

राज्य में अब तक इस वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 44,100,85 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इसी अवधि में कोविड-19 के 895 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 66,100 हो गई। महाराष्ट्र में अब तक इस महीने एक अप्रैल को सबसे कम संक्रमण के 43,183 मामले सामने आए थे जबकि दो अप्रैल को 47,827 नए मामले दर्ज किए गए थे।

विभाग के मुताबिक, सोमवार को किए गए 2,22,475 नमूनों की जांच के साथ ही महाराष्ट्र में अब तक 2,59,72,018 नमूनों की जांच हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, '' महाराष्ट्र में पिछले दो महीने में प्रतिदिन करीब 60,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।

राज्य में 18 अप्रैल को एक ही दिन में सर्वाधिक 68,631 मामले दर्ज किए गए थे।पिछले छह दिनों में 4,42,466 मरीज ठीक हुए हैं।'' उन्होंने कहा कि सोमवार को राज्य में 71,736 मरीज संक्रमणमुक्त हुए। महाराष्ट्र में फिलहाल 6,74,770 मरीज उपचाराधीन हैं। 

महाराष्ट्र: ठाणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,102 मामले सामने आए, 58 रोगियों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,102 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,53,689 हो गई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले सोमवार को सामने आए। इसके अलावा 58 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 7,336 हो गई है।

उन्होंने कहा कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.62 प्रतिशत है। जिला प्रशासन ने संक्रमण से उबर चुके और उपचाराधीन रोगियों के बारे में जानकारी नहीं दी है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी पालघर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 79,869 और मृतकों की तादाद 1,489 हो गई है। 

महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक पांच लाख से अधिक लोगों को टीका लगाया गया

महाराष्ट्र में सोमवार को पांच लाख से अधिक लोगों को कोविड​​-19 रोधी टीका दिया गया जो कि अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा है। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘महाराष्ट्र सरकार ने कल 5,34,372 लोगों का टीकाकरण किया।’’

उन्होंने कहा कि सोमवार को 4,678 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई जबकि 12,179 को दूसरी खुराक मिली। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 24,987 और 16,530 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों को क्रमशः पहली और दूसरी खुराक दी गई।

मंत्री ने बताया कि इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के 3,05,186 लोगों को पहली खुराक और 1,70,812 को उनकी दूसरी खुराक मिली। टोपे ने कहा कि अकेले मुंबई में 69,922 लोगों को टीका लगाया गया। अब तक, 23,48,240 लोगों को देश की वित्तीय राजधानी में टीका लगाया जा चुका है।

Web Title: Maharashtra reports 66358 new cases 895 deaths and 67752 discharges today case tally rises to 4410085

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे