महाराष्ट्र: वेतन ना मिलने को लेकर रेलवे उद्घोषक ने किया आत्महत्या का प्रयास

By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:21 IST2020-12-31T17:21:13+5:302020-12-31T17:21:13+5:30

Maharashtra: Railway announcer attempts suicide for not getting salary | महाराष्ट्र: वेतन ना मिलने को लेकर रेलवे उद्घोषक ने किया आत्महत्या का प्रयास

महाराष्ट्र: वेतन ना मिलने को लेकर रेलवे उद्घोषक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ठाणे, 31 दिसंबर मध्य रेलवे में अनुबंध पर काम करने वाले एक 27 वर्षीय उद्घोषक ने कथित तौर पर वेतन का भुगतान न होने पर बृहस्पतिवार को आत्महत्या का प्रयास किया।

महीनों से अपना वेतन नहीं मिलने और अपनी परेशानियां जाहिर करते हुए वेंकटेश वेमुगुट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

वेमुगुट्टी ने दावा किया कि अनुबंध पर नियोजित उद्घोषकों को छह महीने से अधिक समय से उनका वेतन नहीं दिया गया है ।

एक अधिकारी ने कहा कि कल्याण में म्हारल के निवासी उद्घोषक को आत्महत्या के प्रयास के बाद अस्पताल ले जाया गया और पुलिस को सूचित किया गया ।

कल्याण तालुका थाने के इंस्पेक्टर राजू वंजारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस वेमुगुट्टी के बयान दर्ज कर रही है और अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Railway announcer attempts suicide for not getting salary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे