महाराष्ट्र: वीडियो में बंदूक लहराता नजर आया पुलिसकर्मी, निलंबित
By भाषा | Updated: August 4, 2021 13:22 IST2021-08-04T13:22:00+5:302021-08-04T13:22:00+5:30

महाराष्ट्र: वीडियो में बंदूक लहराता नजर आया पुलिसकर्मी, निलंबित
मुंबई, चार अगस्त सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में वर्दी पहने एक पुलिसकर्मी बंदूक लहराता नजर आया जिसके बाद अमरावती पुलिस प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अमरावती जिले के चंदूर बाजार पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल महेश मुरलीशार काले के इस कृत्य की वजह से पुलिस बल की छवि खराब हुई है। वायरल वीडियो में काले कथित तौर पर बंदूक हाथ में थामे, यह कहते हुए दिख रहे हैं कि अमरावती में जो क़ानून-व्यवस्था का पालन करेगा वह फायदे में रहेगा।
एक अधिकारी ने बताया कि वीडियो जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद काले को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
उन्होंने कहा, ‘‘लोगों की नजर में उसके कृत्य से पुलिस बल की छवि खराब हुई।’’
अमरावती (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक हरि बालाजी ने कहा कि वीडियो फ़िल्मी अंदाज में शूट किया गया है।
अधिकारी ने बताया ‘‘वह (काले) हथियार लहराते दिख रहे हैं। हम इसे प्रोत्साहन नहीं देते। उन्हें मंगलवार को निलंबित कर दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।