महाराष्ट्र: पुलिस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर साइबर ठगी को लेकर आगाह किया

By भाषा | Updated: February 1, 2021 18:25 IST2021-02-01T18:25:42+5:302021-02-01T18:25:42+5:30

Maharashtra: Police warn of cyber fraud on Valentine's Day | महाराष्ट्र: पुलिस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर साइबर ठगी को लेकर आगाह किया

महाराष्ट्र: पुलिस ने वेलेंटाइन डे के मौके पर साइबर ठगी को लेकर आगाह किया

मुंबई, एक फरवरी महाराष्ट्र पुलिस की साइबर शाखा ने सोमवार को वेलेंटाइन डे के मौके पर निशुल्क कूपन, कार्ड एवं तोहफों से संबंधित ऑनलाइन ऑफर को लेकर लोगों से सतर्कता बरतने को कहा है जोकि हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।

एक अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फर्जी सूचना प्रसारित की जा रही है कि दक्षिण मुंबई का एक होटल वेलेंटाइन डे के मौके पर निशुल्क ठहरने के लिए गिफ्ट कार्ड और कूपन दे रहा है। इसके बाद ही लोगों को आगाह करते हुए यह परामर्श जारी किया गया है।

बाद में होटल को बयान जारी कर कहा था कि सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप पर प्रसारित किए जा रहे ऐसे ऑफर के संदेश फर्जी हैं।

साइबर शाखा के अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के निशुल्क ऑफर का लालच देकर इंटरनेट लिंक के जरिए ऑनलाइन ठगी की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Police warn of cyber fraud on Valentine's Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे