महाराष्ट्र में कोरोना के 2100 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल मामले बढ़कर 37 हजार के पार

By भाषा | Published: May 19, 2020 08:27 PM2020-05-19T20:27:23+5:302020-05-19T20:27:23+5:30

देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल (मंगलवार) को भारत में रिकॉर्ड 1,08,233 सैंपल जांचे गए हैं।

Maharashtra News: 2100 new cases of corona reported in Maharashtra, total cases exceeded 37 thousand in the state | महाराष्ट्र में कोरोना के 2100 नए मामले आए सामने, राज्य में कुल मामले बढ़कर 37 हजार के पार

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में अबतक कुल 24,25,742 सैंपलों की जांच हुई है।देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है।

मुंबई: महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। उन्होंने टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में कहा, ‘‘मंगलवार को कोविड-19 के 2100 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 37,158 हो गए।’’ टोपे ने कहा कि रिकार्ड 1202 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9639 हो गई।  

बता दें कि देश भर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कल (मंगलवार) को भारत में रिकॉर्ड 1,08,233 सैंपल जांचे गए हैं। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में अबतक कुल 24,25,742 सैंपलों की जांच हुई है।

देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस बीच एक अच्छी खबर यह है कि सोमवार शाम से लेकर अब तक देश में कोरोना को 2350 लोगों ने हरा दिया है। इन सभी लोगों को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इस तरह देश भर में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 39,174 हो गई है। देश में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने के दर में लगातार सुधार हो रहा है। इस समय कोरोना संक्रमण से बाहर आने वालों के रिकवरी रेट 38.73% है। 

बता दें कि कोरोना संकट को लेकर देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में मंगलवार को कोरोनावायरस (Covid-19) संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर एक लाख के पार पहुंच गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 3,163 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 1,01,139 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4970 नए मरीज मिले हैं और 134 लोगों की जान गई है। हालांकि, राहत की बात यह है कि 39,174 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं। रिकवरी रेट सुधर कर 38.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

भारत में कोविड-19 के मामले 64 दिन में 100 से एक लाख तक पहुंच गए हैं। अमेरिका, स्पेन और इटली जैसे देशों की तुलना में भारत में मामले काफी धीमी गति से बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय और वर्ल्डमीटर्स से मिले आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 25 दिन में 100 से एक लाख हुए थे, वहीं स्पेन में मामलों को एक लाख होने में 30 दिन लगे थे।

Web Title: Maharashtra News: 2100 new cases of corona reported in Maharashtra, total cases exceeded 37 thousand in the state

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे