Maharashtra New CM News: कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, 4 नवंबर को फैसला?, दिल्ली पहुंचे अजित पवार, दिनभर अपडेट जानिए, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 2, 2024 20:28 IST2024-12-02T20:27:28+5:302024-12-02T20:28:41+5:30

Maharashtra New CM News: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी को महाराष्ट्र विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया।

Maharashtra New CM News live Who will be new Chief Minister decision 4th November Ajit Pawar reached Delhi know updates throughout day watch video | Maharashtra New CM News: कौन होगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, 4 नवंबर को फैसला?, दिल्ली पहुंचे अजित पवार, दिनभर अपडेट जानिए, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsशपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा।विधायक दल का नेता चुना है। महायुति में कोई संघर्ष नहीं है।हम उसे स्वीकार करेंगे। नाराजगी की कोई बात नहीं है।

Maharashtra New CM News: महाराष्ट्र में नया मुख्यमंत्री को लेकर पेंच फंसा हुआ। महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी प्रमुख अजित पवारमुंबई से दिल्ली पहुंच गए हैं। इस बीच महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर NCP सांसद सुनील तटकरे ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाया गया है और उम्मीद है कि शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। जिस दिन हम सभी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले थे कि उसी दिन यह तय हो गया था कि मुख्यमंत्री भाजपा से होगा।

   

हमने अजीत दादा (पवार) को अपने विधायक दल का नेता चुना है। महायुति में कोई संघर्ष नहीं है। महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम पर शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने कहा कि विपक्ष की करारी हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, इसीलिए वे कुछ भी बोल रहे हैं। अगर वे(विपक्ष) उनके (एकनाथ शिंदे के) स्वास्थ्य पर भी राजनीति करना चाहते हैं, तो उन्हें शर्म आनी चाहिए।

एकनाथ शिंदे ने स्पष्ट कर दिया है कि शिवसेना बाधा नहीं हैं, वे(केंद्रीय नेतृत्व) जो भी फैसला लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। मुख्यमंत्री को लेकर गेंद हमारे पाले में नहीं है, गेंद भाजपा के पाले में है। महायुति के नेता, प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी फैसला लेंगे, हम उसे स्वीकार करेंगे। इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है।

महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा यह चार दिसंबर को तय हो जाएगा, जब भाजपा विधायक दल अपना नया नेता चुनेगा। यह जानकारी भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने सोमवार को दी। भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि दो बार मुख्यमंत्री रह चुके देवेंद्र फडणवीस को इस शीर्ष पद के लिए दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है।

पदाधिकारी ने बताया कि बैठक बुधवार सुबह विधान भवन में होगी। बीस नवंबर को हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ‘महायुति’ ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट पर जीत दर्ज की थी। भाजपा 132 सीट के साथ आगे रही थी, जबकि शिवसेना को 57 और राकांपा को 41 सीट मिली थीं। ऐसी खबरें थीं कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सतारा जिले में अपने गांव दारे का दौरा करके मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा मौका नहीं मिलने को लेकर अपनी अप्रसन्नता जतायी थी, हालांकि उन्होंने कहा था कि व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद वह आराम करने के लिए अपने गांव गए थे।

शिंदे शुक्रवार को इन अटकलों के बीच सतारा जिले में अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हुए थे कि जिस तरह से नयी सरकार आकार ले रही है, वह उसको लेकर प्रसन्न नहीं हैं। कार्यवाहक मुख्यमंत्री रविवार दोपहर को ठाणे में स्थित अपने आवास लौट आए। शिंदे के अचानक ‘‘अस्वस्थ होने’’ और दिल्ली में भाजपा नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद अपने पैतृक गांव जाने के फैसले को लेकर सवाल उठे थे।

चुनाव परिणाम आने के चार दिन बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘मैंने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी को फोन किया और उनसे कहा कि मैं कोई बाधा नहीं बनूंगा... हम (चुनाव जीतने वाला महायुति गठबंधन) उनके निर्णय का पालन करेंगे।’’ भाजपा ने पहले ही घोषणा कर दी है कि नया मुख्यमंत्री पांच दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य नेताओं की मौजूदगी में मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेगा।

समारोह को लेकर तैयारियां जारी हैं। ‘महायुति’ गठबंधन में भाजपा के दो मुख्य सहयोगी दलों, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), को नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री पद दिए जाने की संभावना है। इस बीच, एकनाथ शिंदे के पुत्र एवं शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने राज्य में बनने वाली नयी सरकार में खुद को उपमुख्यमंत्री का पद मिलने संबंधी अटकलों को निराधार और झूठा बताकर खारिज कर दिया।

सांसद श्रीकांत शिंदे ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह भी कहा कि इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव के बाद उनके पास केंद्र में मंत्री बनने का मौका था, लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया क्योंकि वह पार्टी संगठन के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सत्ता के पद की कोई इच्छा नहीं है।

मैं एक बार फिर स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं राज्य में किसी भी मंत्री पद की दौड़ में नहीं हूं।’’ शिवसेना के गृह विभाग के लिए इच्छुक होने की अटकलों के बीच, एकनाथ शिंदे ने रविवार को कहा था कि महायुति के सहयोगी दल आम सहमति से सरकार गठन के तौर-तरीके तय करेंगे। राकांपा नेता अजित पवार सोमवार को दिल्ली रवाना हुए, जबकि एकनाथ शिंदे और फडणवीस मुंबई में ही रहे और वे अपनी पार्टियों के कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।

Web Title: Maharashtra New CM News live Who will be new Chief Minister decision 4th November Ajit Pawar reached Delhi know updates throughout day watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे