महाराष्ट्र : गोंदिया में नक्सली ठिकाने का पता चला, विस्फोटक बरामद
By भाषा | Updated: December 26, 2020 23:11 IST2020-12-26T23:11:31+5:302020-12-26T23:11:31+5:30

महाराष्ट्र : गोंदिया में नक्सली ठिकाने का पता चला, विस्फोटक बरामद
गोंदिया (महाराष्ट्र), 26 दिसंबर महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के सालेकासा इलाके में पुलिस, सी-60 कमांडो और बम निष्क्रिय दस्ते के संयुक्त अभियान में शनिवार को नक्सलियों के ठिकाने का पता चला और वहां से भारी मात्रा में विस्फोटक बनाने की सामग्री और इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर बरामद किए गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
गोंदिया के पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे ने बताया कि मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर गेंदुझरिया हिल्स के जंगलों से 20 किलोग्राम क्षमता का स्टील का बक्सा, विस्फोटक निर्माण में प्रयुक्त होने वाली 150 छड़ें और 27 इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर मिले हैं।
उन्होंने बताया कि यूएपीए और विस्फोटक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।