महाराष्ट्रः उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोविड-19 से संक्रमित, स्वास्थ्य स्थिति ठीक, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Published: October 26, 2020 02:02 PM2020-10-26T14:02:58+5:302020-10-26T14:02:58+5:30

पवार ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा, " मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं ।"

Maharashtra mumbai Deputy Chief Minister Ajit Pawar infected covid-19 health condition recovers admitted Breach Candy Hospital | महाराष्ट्रः उपमुख्यमंत्री अजित पवार कोविड-19 से संक्रमित, स्वास्थ्य स्थिति ठीक, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। (file photo)

Highlightsपार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के कई नेता भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं।सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे।

मुंबईः महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने सोमवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और डॉक्टरों की सलाह पर यहां एक अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

एक संदेश में पवार ने कहा कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति ठीक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता ने कहा, " मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं। एहतियात के तौर पर डॉक्टरों की सलाह पर मैं ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हो गया हूं ।"

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं और नागरिकों को उनकी सेहत के प्रति चिंतित होने की जरूरत नहीं है और वह थोड़े समय आराम करने के बाद फिर लोगों के बीच लौटेंगे। बृहस्पतिवार को पवार के संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन वह एहतियातन घर में पृथक-वास में चले गए थे। बीते कुछ महीनों के बाद महाराष्ट्र के एक दर्जन से ज्यादा मंत्री संक्रामक रोग से पीड़ित हुए हैं। इसके साथ ही राज्य के कई नेता भी कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं।

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 6,059 नए मामले सामने आये, 112 और मरीजों की मौत

 महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,059 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,45,020 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 112 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,264 हो गई। विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि दिन के दौरान इस महामारी से 5,648 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या 14,60,755 हो गई हैं।

राज्य में अभी 1,40,486 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। महाराष्ट्र में अब तक 86,08,928 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच हो चुकी है। राज्य में इस महामारी के रोगियों के स्वस्थ होने की दर 88.8 फीसदी है जबकि मृत्युदर 2.63 फीसदी है।

मुंबई शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के रविवार को 1,222 नए मामले सामने आए तथा 46 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,51,281 हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 10,105 हो गई। नासिक में 113 नये मामले सामने आए, जबकि पुणे शहर में 298, पिंपरी-चिंचवाड में 150 और नागपुर में 276 नये मामले सामने आए।

Web Title: Maharashtra mumbai Deputy Chief Minister Ajit Pawar infected covid-19 health condition recovers admitted Breach Candy Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे