महाराष्ट्र के मंत्री ने सोशल मीडिया को लेकर केंद्र के नियम को ‘तानाशाही’ वाला कदम बताया

By भाषा | Published: February 27, 2021 01:17 PM2021-02-27T13:17:40+5:302021-02-27T13:17:40+5:30

Maharashtra minister termed Centre's rule on social media as 'dictatorial' step | महाराष्ट्र के मंत्री ने सोशल मीडिया को लेकर केंद्र के नियम को ‘तानाशाही’ वाला कदम बताया

महाराष्ट्र के मंत्री ने सोशल मीडिया को लेकर केंद्र के नियम को ‘तानाशाही’ वाला कदम बताया

मुंबई, 27 फरवरी महाराष्ट्र के एक मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और ओटीटी कंपनियों के लिए केंद्र सरकार के नियमन का विरोध करते हुए इसे ‘तानाशाही’ और लोकतंत्र के लिए खतरा बताया।

सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सतेज पाटिल ने कहा कि इन नियमनों का मुखर विरोध करने की जरूरत है क्योंकि ये लोगों की निजता और संविधान द्वारा प्रदत्त अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है।

उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र के इस कदम का पुरजोर विरोध होना चाहिए। इस तरह का तानाशाही वाला नियमन इस लोकतांत्रिक देश के लोगों को स्वीकार्य नहीं होगा।’’

पाटिल ने कहा कि कुछ नौकरशाह यह फैसला कर रहे हैं कि किसी मीडिया प्लेटफॉर्म पर क्या प्रकाशन किए जाने की जरूरत है और क्या नहीं। यह सीधे तौर पर भारत में प्रेस की आजादी पर हमला है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह का आदेश कानून के सामने नहीं टिकेगा।’’

किसानों के अंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पर ‘‘टूलकिट’’ साझा किए जाने के मामले में कथित तौर पर संलिप्तता के लिए गिरफ्तार कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि समूचा घटनाक्रम अभिव्यक्ति की आजादी को दबाने का प्रयास है।

दिल्ली की एक अदालत ने हाल में दिशा रवि को जमानत दे दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra minister termed Centre's rule on social media as 'dictatorial' step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे