महाराष्ट्र : 41 तलवार, आठ अन्य तेज हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 4, 2021 21:36 IST2021-07-04T21:36:18+5:302021-07-04T21:36:18+5:30

Maharashtra: Man arrested for possessing 41 swords, eight other sharp weapons | महाराष्ट्र : 41 तलवार, आठ अन्य तेज हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : 41 तलवार, आठ अन्य तेज हथियार रखने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

मुंबई, चार जुलाई महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर से 20 वर्षीय एक युवक को पुलिस ने कथित रूप से 41 तलवार और आठ अन्य तेज धार हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान शहर के ही रहने वाले इरफान खान उर्फ दानिश के रूप में हुई है। औरंगाबाद के जिंसी थाने के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘खान ऑनलाइन तलवारें खरीदता था और विवाह समारोह के लिए उन्हें किराए पर देता था।’’

उन्होंने बताया कि दानिश ने हाल ही में ऐसे हथियारों के लिए ऑर्डर दिया था, जिसे एक कुरियर कंपनी ने डिलीवर किया। इतनी संख्या में हथियारों की खरीद के पीछे उसकी मंशा का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘इस संबंध में सूचना मिलने के बाद हमने उसके आवास पर छापा मारा और कुल 49 हथियार बरामद किए।’’

अधिकारी ने बताया कि हथियारों में से 41 तलवारे हैं, जबकि छह खुखरी हैं।

पुलिस ने बताया कि दानिश को भारतीय दंड संहिता और हथियार कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अदालत ने उसे छह दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for possessing 41 swords, eight other sharp weapons

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे