महाराष्ट्र: मोबाइल चोरी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 34 फोन बरामद
By भाषा | Updated: August 7, 2021 17:30 IST2021-08-07T17:30:18+5:302021-08-07T17:30:18+5:30

महाराष्ट्र: मोबाइल चोरी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, 34 फोन बरामद
पालघर, सात अगस्त महाराष्ट्र में पालघर जिले के सफाले में 30 वर्षीय व्यक्ति को एक दुकान से कई फोन चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। आरोपी पहले इसी दुकान में काम करता था। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से अलग-अलग ब्रांड के 34 फोन मिले हैं, जिनकी कीमत पांच लाख रुपये है। आरोपी की पहचान सीसीटीवी फुटेज की मदद से की गई।
प्राथमिकी के मुताबिक, दुकानदार ने दावा किया कि उसकी दुकान से फरवरी से तीन अगस्त के बीच कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।