लाइव न्यूज़ :

स्थानीय निकाय चुनाव: नगर परिषद अध्यक्ष के 41 और पार्षदों के 1,006 पद पर जीत?, कांग्रेस का दावा, सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2025 11:24 IST

Maharashtra local body elections:कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर जिले में रहा, जहां उसने 11 नगर परिषद अध्यक्षों में से आठ पद और 128 पार्षदों की सीटें जीतीं।

Open in App
ठळक मुद्देचुनाव जीतने वाले 41 नगर परिषद अध्यक्षों और 1,006 पार्षदों ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था।बीड जिले के सात स्थानीय निकायों में नगरपालिका चुनाव लड़ा और प्रत्येक स्थानीय निकाय में कुछ सीटें जीतीं।मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में एक रिकॉर्ड बनाया है।

मुंबईः कांग्रेस ने दावा किया है कि उसने महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनावों में नगर परिषद अध्यक्षों के 41 पद और पार्षदों के1,006 पद जीते हैं, जिनके परिणाम रविवार को घोषित किए गए। राज्य निर्वाचन आयोग ने अभी तक सभी 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के परिणाम घोषित नहीं किए हैं, जिनके लिए दो चरण में दो और 20 दिसंबर को मतदान हुआ था। दो अन्य नगर परिषदों में उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए। रविवार को चुनाव जीतने वाले 41 नगर परिषद अध्यक्षों और 1,006 पार्षदों ने कांग्रेस के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ा था।

सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन चंद्रपुर जिले में रहा, जहां उसने 11 नगर परिषद अध्यक्षों में से आठ पद और 128 पार्षदों की सीटें जीतीं। उन्होंने बताया कि विपक्षी दल ने कई वर्षों बाद बीड जिले के सात स्थानीय निकायों में नगरपालिका चुनाव लड़ा और प्रत्येक स्थानीय निकाय में कुछ सीटें जीतीं।

इससे पहले, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने स्थानीय निकाय चुनावों में एक रिकॉर्ड बनाया है, जिसमें 48 प्रतिशत पार्षदों ने पार्टी के चुनाव चिह्न पर जीत हासिल की है, और उसके उम्मीदवार 129 नगर परिषदों में अध्यक्ष के रूप में चुने गए हैं।

फडणवीस ने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में ‘महायुति’ की सफलता भाजपा संगठन और सरकार के संयुक्त प्रयास का परिणाम है। विपक्षी दल कांग्रेस और शिवसेना (उबाठा) ने रविवार को नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनावों में अपनी हार एक तरह से स्वीकार कर ली और निर्वाचन आयोग पर सत्तारूढ़ ‘महायुति’ की जीत में ‘‘मदद करने’’ का आरोप लगाया।

दो चरणों में आयोजित 286 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में अध्यक्ष और सदस्यों के पदों के चुनावों के लिए मतों की गिनती सुबह शुरू हुई। पूरे महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना की जीत के बाद कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षद पदों पर जीत हासिल करने वाले पार्टी उम्मीदवारों को बधाई दी।

उन्होंने चुनाव में सत्तारूढ़ ‘महायुति’ गठबंधन की ‘‘मदद’’ करने के लिए राज्य निर्वाचन निकाय को ‘‘बधाई’’ दी। शिवसेना (उबाठा) नेता संजय राउत ने ‘महायुति’ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में छेड़छाड़ का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने ‘‘धनबल’’ का इस्तेमाल किया।

राउत ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘‘अगर आप भाजपा, शिवसेना और राकांपा के विधानसभा चुनावों के आंकड़े और अब नगर निकाय चुनावों के आंकड़े देखें, तो वे एक जैसे हैं। विधानसभा चुनावों में इस्तेमाल की गई मशीनें (जो हेरफेर की गई थीं) वही हैं। मशीनों की सेटिंग वही है और चुनावों में इस्तेमाल किए गए पैसों का तरीका भी वही है।’’

शिवसेना (उबाठा) के नेता अंबदास दानवे ने ‘महायुति’ की जीत का श्रेय ‘‘धनबल और बाहुबल’’ को दिया। छत्रपति संभाजीनगर में दानवे ने कहा, ‘‘महा विकास आघाडी के घटक दलों की तुलना में ‘महायुति’ ने अधिक सीट हासिल की हैं, जिसका श्रेय सत्ताधारी दलों द्वारा इस्तेमाल किए गए बाहुबल और धनबल को जाता है।’’

दानवे ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव परिणाम अगले महीने होने वाले 29 नगर निगमों के आगामी चुनावों को प्रभावित नहीं करेगा। उन्होंने कहा, ‘‘नगर निकायों के लिए मतदाताओं का आधार विशाल है, और मुद्दे भी अलग-अलग हैं। शहरी मतदाता अलग तरह से सोचते हैं।’’ दानवे ने कहा कि आगामी चुनावों के लिए गठबंधन की संभावना स्थानीय नेतृत्व पर निर्भर करेगी।

टॅग्स :महाराष्ट्रकांग्रेसBJPमुंबईराहुल गांधीनाना पटोले
Open in App

संबंधित खबरें

भारतदेश के अंदर 2 नमूने हैं, 1 यूपी में और दूसरा दिल्ली में...?, सीएम योगी ने किया हमला, वीडियो

भारतजरूरतमंदों की सेवा के लिए हमें पैसे की नहीं, समय की ज़रूरत?, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा-किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं हर व्यक्ति की जरूरत

कारोबारहजार छोटे छोटे घाव देकर खत्म करने की रणनीति?, मोदी सरकार पर मनरेगा खत्म करने का आरोप, सोनिया गांधी ने लिखा लेख

भारतराज ठाकरे 0 और उद्धव ठाकरे की शिवसेना 9 पर ढेर?, मुंबई समेत 29 नगर निगम पर कैसे बनाएंगे रणनीति, कांग्रेस को मनाने की कोशिश

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः भाजपा 117, शिवसेना 53, एनसीपी 37, कांग्रेस 28 सीट पर मारी बाजी?, पीएम मोदी, अमित शाह और NDA नेताओं ने दी बधाई

भारत अधिक खबरें

भारतजमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025ः  उपसभापति हरिवंश को अंशुमन भगत ने भेंट की पुस्तक “एक सफ़र में”, कलाकार, लेखक और दिग्गज शामिल

भारतअरुणाचल प्रदेश जिला परिषद चुनावः 245 में से 170 सीट पर जीत, ग्राम पंचायत चुनावों में बीजेपी ने 8,208 सीट में से 6,085 सीट जीतीं, पीएम मोदी ने दी बधाई

भारतश्रीनिवास रामानुजन जयंती: गौरवशाली गणित परंपरा की नजीर

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः ‘ट्रिपल इंजन’ के बाद से आम आदमी की बढ़ती अपेक्षाएं'

भारतसंसद से सड़क तक टकराव?, कांग्रेस में दो सत्ता केंद्रों की चर्चा के निहितार्थ