महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को मुंबई पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी मामले में किया तलब

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: April 3, 2022 09:58 PM2022-04-03T21:58:43+5:302022-04-03T22:04:09+5:30

महाराष्ट्र आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव धनंजय शिंदे ने 14 मार्च को मुंबई पुलिस में महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दारेकर के खिलाफ केस दर्ज कराया था। धनंजय शिंदे ने प्रवीण दारेकर ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता दारेकर ने श्रमिक वर्ग में निदेशक के रूप में पद पर रहते हुए बैंक का चुनाव लड़ने के लिए मजदूर बनकर सरकार और एमडीसीसीसीबी को धोखा दिया है।

Maharashtra Legislative Council Leader of Opposition and BJP leader Pravin Darekar summoned by Mumbai Police in bank fraud case | महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को मुंबई पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी मामले में किया तलब

महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को मुंबई पुलिस ने बैंक धोखाधड़ी मामले में किया तलब

Highlightsभाजपा नेता प्रवीण दारेकर एमडीसीसीबी के निदेशक और अध्यक्ष रह चुके हैंमहाराष्ट्र सहकारिता विभाग ने जनवरी 2022 में प्रवीण दारेकर को अयोग्य घोषित कर दिया थाप्रवीण दारेकर के कार्यकाल में एमडीसीसीबी में कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये का धन गबन हुआ था

मुंबई: महाराष्ट्र विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता प्रवीण दारेकर को मुंबई पुलिस ने मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक धोखाधड़ी मामले में पूछताछ के लिए समन जारी किया है।

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव धनंजय शिंदे की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने 14 मार्च को दारेकर के खिलाफ एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया था।

'आप' प्रदेश महासचिव धनंजय शिंदे ने प्रवीण दारेकर के खिलाफ लगाये आरोप में कहा था कि भाजपा नेता दारेकर ने श्रमिक वर्ग में निदेशक के रूप में पद पर रहते हुए बैंक का चुनाव लड़ने के लिए मजदूर बनकर सरकार और एमडीसीसीसीबी को धोखा दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि प्रवीण दारेकर ने एमडीसीसीबी निदेशक और अध्यक्ष के रूप में दो कार्यकालों की सेवा की, जिसके बाद महाराष्ट्र सहकारिता विभाग द्वारा जांच का आदेश दिया गया और उन्हें जनवरी 2022 में अयोग्य घोषित कर दिया गया।

शिंदे ने आगे कहा कि प्रवीण दारेकर के कार्यकाल के दौरान एमडीसीसीबी के कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये के धन का की हेराफेरी हुई और यही कारण है कि पिरवीण दारेकर को नेता प्रतिपक्ष के पद पर रहने का कोई नैतिक आधार नहीं है और उन्हें नेता विपक्ष के नेता के पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

जानकारी के मुताबिक आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव धनंजय शिंदे के अलावा, शिवसेना के नेता किशोर तिवारी ने भी सितंबर 2021 में घाटकोपर पुलिस स्टेशन में विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दारेकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिन्होंने किशोर तिवारी ने आरोप लगाया था कि दारेकर ने अपने चुनावी हलफनामे में पेशेवर कार्य को गलत तरीके से वर्णित किया था।

वहीं प्रवीण दारेकर ने इस मामले में आप के धनंजय शिंदे और शिव सेना के किशोर तिवारी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का कड़ाई से खंडन किया है। जिसके बाद आप और शिवसेना नेताओं ने केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह से इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के रुख को स्पष्ट करने का आग्रह किया है। 

Web Title: Maharashtra Legislative Council Leader of Opposition and BJP leader Pravin Darekar summoned by Mumbai Police in bank fraud case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे