महाराष्ट्र के नेताओं ने बाला साहब ठाकरे को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: January 23, 2021 17:20 IST2021-01-23T17:20:13+5:302021-01-23T17:20:13+5:30

Maharashtra leaders pay tribute to Balasaheb Thackeray on his 95th birth anniversary | महाराष्ट्र के नेताओं ने बाला साहब ठाकरे को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

महाराष्ट्र के नेताओं ने बाला साहब ठाकरे को उनकी 95वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी

मुम्बई, 23 जनवरी महाराष्ट्र के नेताओं ने शनिवार को शिवसेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे की 95वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि ठाकरे ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर टिप्पणी करने के लिए एक कार्टूनिस्ट के रूप में अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल किया।

पवार ने ट्वीट किया कि दिवंगत नेता की शब्दों पर अच्छी पकड़ ने उन्हें एक अच्छा वक्ता बनाया और उनकी राज्य की राजनीति पर अच्छी पकड़ थी।

बाला साहब के बेटे एवं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मातोश्री (पारिवारिक आवास) में अपने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित किए।

बाला साहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने पिता के योगदान को याद करते हुए कहा कि ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया था।

उन्होंने कहा, ‘‘ वह एक महान राष्ट्रवादी और हिंदुत्व के उज्ज्वल प्रतीक थे।’’

भाजपा नेता एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी ठाकरे को श्रद्धांजलि दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra leaders pay tribute to Balasaheb Thackeray on his 95th birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे