महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में भारी बारिश से भूस्खलन

By भाषा | Published: July 19, 2021 04:01 PM2021-07-19T16:01:33+5:302021-07-19T16:01:33+5:30

Maharashtra: Landslide caused by heavy rains in Raigad district | महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में भारी बारिश से भूस्खलन

महाराष्ट्र : रायगढ़ जिले में भारी बारिश से भूस्खलन

अलीबाग (महाराष्ट्र), 19 जुलाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ, हालांकि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

जिला प्रशासन की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिले में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 186.51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस दौरान जिले के पनवेल में 284.2 मिमी और महाड में 89 मिमी बारिश हुई।

अधिकारियों ने बताया कि कुडगांव गांव में दिघी-मनगांव रोड पर सोमवार को भूस्खलन हुआ, लेकिन हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इलाके में यातायात अवरुद्ध हो गया है और मलबा हटाने के प्रयास जारी है।

उन्होंने बताया कि रविवार को भी मुरुड तालुका के राजपुर गांव में भुस्खलन हुआ था, हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ था, लेकिन तीन-चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे। पांच परिवारों के करीब 24 लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर ठहराया गया है।

रायगढ़ सिंचाई विभाग के अनुसार जिले में पुंडलिका, अंबा, सावित्री, पातालगंगा, उल्हास और गढ़ी नदियां खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं। रायगढ़ के मुरुड में पिछले 24 घंटे में 270 मिमी, माथेरान में 268.40 मिमी और खालापुर में 195 मिमी, माणगांव में 207 मिमी, अलीबाग में 123 मिमी, रोहा में 202 मिमी, पेन में 180 मिमी, सुधागढ़ में 166 मिमी, पोलादपुर में 122 मिमी, म्हसाला में 159 मिमी, उरण में 151 मिमी, श्रीवर्धन में 163 मिमी, कर्जत में 194.60 मिमी और ताला में 210 मिमी बारिश दर्ज की गई।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, एक जून से अभी तक, जिले में औसतन 1,870.3 मिमी बारिश हुई है, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 499 मिमी अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Landslide caused by heavy rains in Raigad district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे