महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव: जलगांव-सांगली में BJP को बढ़त, शिवसेना, कांग्रेस पिछड़े

By स्वाति सिंह | Published: August 3, 2018 02:55 PM2018-08-03T14:55:52+5:302018-08-03T14:55:52+5:30

पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम (एसएमकेएमसी) में 78 सीटों और उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव नगर निगम (जेएमसी) में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था दोनों शहरों में करीब 7,89,251 मतदाता हैं।

Maharashtra Jalgaon, Sangli, Miraj and Kupwad Municipal Election Results live update | महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव: जलगांव-सांगली में BJP को बढ़त, शिवसेना, कांग्रेस पिछड़े

महाराष्‍ट्र निकाय चुनाव: जलगांव-सांगली में BJP को बढ़त, शिवसेना, कांग्रेस पिछड़े

मुंबई, 3 अगस्त:महाराष्ट्र के सांगली और जलगांव महानगर मतगणना शुक्रवार सुबह से जारी है। दोनों नगरों में एक अगस्त को मतदान हुए थे। यहां 153 सीटों के लिए कुल 754 प्रत्याशी मैदान में हैं। अभी तक के रुझानों के मुताबिक जलगांव में बीजेपी 57 सीटों पर आगे तो शिवसेना घटकर 14 सीट पर है। वहीं सांगली में भी बीजेपी 19 सीटों पर शिव सेना से आगे है। अभी तक के नतीजों से यह जाहिर हो रहा है कि दोनों जगहों पर बीजेपी अपनी बढ़त बनाए हुए है। 

पश्चिम महाराष्ट्र के सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम (एसएमकेएमसी) में 78 सीटों और उत्तर महाराष्ट्र में जलगांव नगर निगम (जेएमसी) में 75 सीटों के लिए मतदान हुआ था दोनों शहरों में करीब 7,89,251 मतदाता हैं। चुनाव के लिए दोनों शहरों में 1,013 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए था।बता दें कि एसएमकेएमसी में 78 सीटों के लिए 451 प्रत्याशी मैदान में थे जबकि जलगांव में 75 सीटों के लिए 303 प्रत्याशी मैदान में थे। वहीं सांगली में कुल 4,24,179 मतदाता थे जबकि जलगांव में 3,65,172 मतदाता थे। 

गौरतलब है कि इस बार निगम के चुनाव में बीजेपी-शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं। वहीं कांग्रेस और एनसीपी एक साथ मैदान में उतरे हैं। इस बार जलगांव और सांगली- मिरज- कुपवाड महानगर पालिका चुनाव में करीब 57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Maharashtra Jalgaon, Sangli, Miraj and Kupwad Municipal Election Results live update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे