महाराष्ट्र: रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 24, 2021 14:40 IST2021-06-24T14:40:43+5:302021-06-24T14:40:43+5:30

महाराष्ट्र: रिश्वत लेने के आरोप में जेलर गिरफ्तार
अलीबाग (महाराष्ट्र), 24 जून महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) ने अलीबाग कारागार की जेलर को एक कैदी की पत्नी से 4,000 रुपये रिश्वत मांगने और लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि जेलर सुवर्णा चोर्गे (34) ने न्यायिक हिरासत में रखे गये आरोपी की पत्नी से कथित तौर पर रिश्वत मांगी थी, जिसके एवज में वह जेल में उसके पति को कुछ जरूरी चीजें पहुंचाती।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने एसीबी से संपर्क किया, जिसने मंगलवार रात जेलर को 4,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि जेलर को बुधवार को अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।