महाराष्ट्र ः शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने केरोसिन छिड़क महिला को आग लगाई

By भाषा | Updated: September 24, 2021 15:45 IST2021-09-24T15:45:58+5:302021-09-24T15:45:58+5:30

Maharashtra: Husband sets woman on fire by sprinkling kerosene for not paying for liquor | महाराष्ट्र ः शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने केरोसिन छिड़क महिला को आग लगाई

महाराष्ट्र ः शराब के लिए पैसे न देने पर पति ने केरोसिन छिड़क महिला को आग लगाई

ठाणे, 24 सितंबर महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी शहर में व्यक्ति ने शराब खरीदने के लिए पैसे देने से मना करने पर पत्नी को केरोसिन छिड़क कथित तौर पर जलाने का प्रयास किया।

पुलिस पीआरओ जयमाला वासावे ने बताया कि शांतिनगर इलाके में बृहस्पतिवार शाम हुई इस कथित घटना को लेकर पुलिस ने आरोपी फिरोज फिरोजुद्दीन शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने अपनी पत्नी रुकसाना बानो से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगे और जब उसने मना किया तो वह नाराज हो गया और उस पर मिट्टी का तेल डाल दिया।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर माचिस की तीली जलाकर फेंकी। उन्होंने बताया क महिला ने किसी तरह आग बुझाकर अपनी जान बचाई।

उन्होंने बताया कि हमले में महिला झुलस गई और उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Husband sets woman on fire by sprinkling kerosene for not paying for liquor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे