कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में और बढ़ी तकरार! मुंबई पुलिस करेगी कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जांच

By विनीत कुमार | Published: September 8, 2020 03:00 PM2020-09-08T15:00:17+5:302020-09-08T15:22:55+5:30

कगंना रनौत से ड्रग्स से जुड़े आरोपों पर मुंबई पुलिस जांच शुरू कर सकती है। इसे लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने संकेत दिए हैं।

Maharashtra Home Min says Mumbai Police will look details of Kangana Ranaut drugs link | कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार में और बढ़ी तकरार! मुंबई पुलिस करेगी कंगना के ड्रग्स कनेक्शन की जांच

कंगना रनौत के ड्रग्स कनेक्शन की होगी जांच! (फाइल फोटो)

Highlightsकंगना रनौत की बढ़ेगी मुश्किल! ड्रग्स से जुड़े आरोपों पर मुंबई पुलिस करेगी जांच शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के एक टीवी इंटरव्यू के आधार पर जांच

कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तनातनी और बढ़ गई है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इसके संकेत दिए हैं। अनिल देशमुख ने मंगलवार को बताया कि विधानसभा में विधायक सुनील प्रभु और प्रताप सरनैक के सवाल पर उन्होंने सदन में बताया है कि मुंबई पुलिस इस मामले को देखेगी।

अनिल देशमुख ने कहा, 'मैंने सदन में जवाब दिया और कहा कि कंगना रनौत के अध्ययन सुमन से रिश्ते थे। अध्ययन सुमन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो (कंगना) ड्रग्स लेती हैं, और उन पर भी इसके लिए दवाब डालती थी। मुंबई पुलिस इस पूरे मुद्दे को विस्तार से देखेगी।'


इससे पहले बीएमसी भी कंगना के ऑफिस पर एक नोटिस चस्पा कर चुकी है और बताया है कि वहां गलत तरीके से रेनोवेशन हुआ है। बीएमसी की ओर से कहा गया कि मंजूरी के बिना ऑफिस में कई बदलाव किए गए हैं।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नोटिस में बंगले में एक दर्जन से ज्यादा बदलावों को रेखांकित किया गया है, जैसे कि शौचालय को कार्यालय के कैबिन में तब्दील किया गया है, जबकि सीढ़ियों के साथ नया शौचालय बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीएमसी ने रनौत से 24 घंटे में इसका जवाब देने को कहा है।

कंगना के ट्वीट और संजय राउत के बयान से बढ़ा था विवाद

कंगना रनौत दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत को लेकर भी सवाल उठाती रही हैं। हाल में उन्होंने ट्वीट किया था, ‘मुम्बई पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसा महसूस हो रहा है?’ रनौत ने एक खबर भी टैग किया था जिसमें राउत ने कथित रूप से कहा था कि रनौत को यदि मुम्बई पुलिस से डर है तो उन्हें मुम्बई नहीं आना चाहिए। 

इस बीच राउत के कंगना रनौत को लेकर दिए गए एक अभद्र टिप्पणी पर भी खूब विवाद मचा था। कंगना रनौत ने ऐलान किया था कि वे 9 सितंबर को मुंबई पहुंच रही है। हालांकि, बीएमसी के नोटिस के बाद उन्हें 8 सितंबर को ही मुंबई के लिए निकलना पड़ा है। विवादों को देखते हुए कंगना की सुरक्षा भी बढा़ई गई है और उन्हें 'Y' श्रेणी की सुरक्षा केंद्र की ओर से मुहैया कराई गई है।

English summary :
conflict between Kangana Ranaut and the Maharashtra government has increased. Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh has indicated this. Anil Deshmukh said on Tuesday that on the question of MLAs Sunil Prabhu and Pratap Sarnac in the assembly, he has told the House that the Mumbai Police will look into the matter.


Web Title: Maharashtra Home Min says Mumbai Police will look details of Kangana Ranaut drugs link

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे