महाराष्ट्र सरकार ने सावरकर जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की, राज्यभर में कार्यक्रमों का होगा आयोजन

By अनिल शर्मा | Published: April 11, 2023 03:42 PM2023-04-11T15:42:31+5:302023-04-11T16:05:22+5:30

सीएम शिंदे के कार्यालय ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार 28 मई को "वीर सावरकर के विचारों का प्रचार" करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

Maharashtra govt announced to celebrate Savarkar Jayanti as swatantraveer gaurav divas | महाराष्ट्र सरकार ने सावरकर जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की, राज्यभर में कार्यक्रमों का होगा आयोजन

तस्वीरः ANI

Highlights मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। राज्य सरकार सावरकर के विचारों का प्रचार" करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

मुंबई: महाराष्ट्र में अब से हर साल 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उनके कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा कि महाराष्ट्र सरकार 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती को 'स्वतंत्र वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाएगी।

यह घोषणा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना की सावरकर गौरव यात्रा के बाद की गई है, जिसके दौरान पार्टी के नेता सावरकर के जीवन और कार्यों का गुणगान करने के लिए राज्य भर में रैलियां कर रहे हैं।

सीएम शिंदे के कार्यालय ने ट्वीट में कहा कि राज्य सरकार 28 मई को "वीर सावरकर के विचारों का प्रचार" करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी।

सीएमओ ने कहा कि सावरकर की जयंती को 'स्वातंत्र्य वीर गौरव दिवस' के रूप में मनाने की मांग उद्योग मंत्री उदय सामंत ने हिंदुत्व विचारक के "प्रगतिशील विचारों", "साहस" और "योगदान" के बारे में युवाओं को शिक्षित करने के लिए उठाई थी। 

वहीं पिछले महीने ही, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी लोकसभा सदस्यता गंवाने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि  "मेरा नाम सावरकर नहीं है। मैं गांधी हूं। मैं माफी नहीं मांगूंगा"। राहुल गांधी के बयान के बाद महाराष्ट्र में उनकी सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं विरोधी पार्टियों ने भी उनकी आलोचना की। 

 

Web Title: Maharashtra govt announced to celebrate Savarkar Jayanti as swatantraveer gaurav divas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे