कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा ने रविवार को कहा है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य के दूसरे सबसे बड़े गठबंधन को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए क्योंकि बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने ऐसा करने से मना कर दिया है।
देवड़ा ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, 'महाराष्ट्र के राज्यपाल को अब एनसीपी-कांग्रेस (दूसरे सबसे बड़े गठंबधन) को सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए, क्योंकि बीजेपी-शिवसेना ने ऐसा करने से मना कर दिया है।'
महाराष्ट्र चुनाव नतीजों के दो हफ्तों बाद भी सरकार गठन पर गतिरोध कायम
पिछले महीने हुए 288 सीटों की महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में 105 सीटें जीतते हुए बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी रही। देवेंद्र फड़नवीस को 31 अक्टूबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था।
महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को नतीजे आने के दो हफ्तों बाद भी नई सरकार गठन को लेकर गतिरोध जारी है। ये गतिरोध चुनाव में साथ लड़ने वाली शिवसेना और बीजेपी के बीच है। बीजेपी शिवसेना की 50: 50 फॉर्मूले के तहत ढाई-ढाई साल का सीएम बनाने की मांग मानने से इनकार कर चुकी है, और इसी को लेकर दोनों के बीच गतिरोध बना हुआ है।