महाराष्ट्र सरकार शरजील से बहुत नरमी से पेश आ रही: फडणवीस

By भाषा | Updated: March 17, 2021 00:36 IST2021-03-17T00:36:56+5:302021-03-17T00:36:56+5:30

Maharashtra government treating Sharjil very softly: Fadnavis | महाराष्ट्र सरकार शरजील से बहुत नरमी से पेश आ रही: फडणवीस

महाराष्ट्र सरकार शरजील से बहुत नरमी से पेश आ रही: फडणवीस

मुंबई, 16 मार्च भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि जनवरी में पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोपी शरजील उस्मानी के खिलाफ हल्की धाराएं लगाई गईं ताकि उसे आसानी से जमानत मिल सके और वह उत्तर प्रदेश में अपने घर लौट सके।

पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने ट्वीट किया, ‘‘उस्मानी ने हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया लेकिन उसके खिलाफ धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को बढ़ावा देना) लगाई गई। पुणे में उस्मानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आईपीसी की धारा 295ए (धार्मिक भावनाएं आहत करना) हटा ली गई। राज्य ने शरजील को जमानत प्राप्त करने में सहायता प्रदान की।''

फडणवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा और कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा था कि शरजील उस्मानी दुनिया के किसी भी कोने में हो, उनकी सरकार उसे ढूंढ़ निकालेगी। हालांकि, वास्तव में एमवीए सरकार की कार्रवाई इसके शब्दों से उलट रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government treating Sharjil very softly: Fadnavis

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे