महाराष्ट्र सरकार को स्टैन स्वामी के मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए : विधान पार्षद

By भाषा | Updated: July 6, 2021 22:48 IST2021-07-06T22:48:43+5:302021-07-06T22:48:43+5:30

Maharashtra government should clarify its stand on Stan Swamy's case: MLC | महाराष्ट्र सरकार को स्टैन स्वामी के मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए : विधान पार्षद

महाराष्ट्र सरकार को स्टैन स्वामी के मामले पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए : विधान पार्षद

मुंबई, छह जुलाई महाराष्ट्र के एक विधान पार्षद ने मंगलवार को दावा किया कि जेसुइट पादरी स्टैन स्वामी को एल्गार परिषद मामले में बिना किसी सबूत के गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने राज्य सरकार से इस मुद्दे पर एक बयान देने की मांग की।

स्वामी का चिकित्सा आधार पर जमानत के लिए इंतजार करते करते सोमवार को निधन हो गया। विधान परिषद में निर्दलीय सदस्य कपिल पाटिल ने कहा, ‘‘अपने जीवन के अंत में, उन्हें जेल में रहना पड़ा और अदालत के हस्तक्षेप के बाद उनका इलाज हुआ लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।’’

पाटिल ने दावा किया, ‘‘उन्हें बिना किसी सबूत और कारण के गिरफ्तार किया गया और कोरेगांव-भीमा दंगों से संबंधित मामले में नक्सली करार दिया गया।’’

उन्होंने कहा कि हालांकि एक केंद्रीय एजेंसी (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले की जांच कर रही है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि राज्य का कोई रुख नहीं हो सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government should clarify its stand on Stan Swamy's case: MLC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे