नागपुर, नौ नवंबर महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वाडेतीवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने इस साल भारी बारिश के कारण अपनी फसल गंवाने वाले किसानों के बीच दिवाली से पहले वितरित करने के लिए राहत निधि की पहली खेप के रूप में 2,297 करोड़ रुपये सोमवार को जारी किए।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए वाडेतीवार ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का राहत पैकेज देने का निर्णय लिया था।
उन्होंने कहा कि दिवाली के त्योहार के बाद 4,700 करोड़ रुपये की दूसरी खेप जारी की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।