सड़कों के लिए महाराष्ट्र सरकार की 15 हजार करोड़ रुपये ऋण लेने की योजना: चव्हाण
By भाषा | Updated: February 15, 2021 15:27 IST2021-02-15T15:27:00+5:302021-02-15T15:27:00+5:30

सड़कों के लिए महाराष्ट्र सरकार की 15 हजार करोड़ रुपये ऋण लेने की योजना: चव्हाण
औरंगाबाद, 15 फरवरी महाराष्ट्र के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री अशोक चव्हाण ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य में सड़कों के निर्माण और लंबित कार्य पूरा कराने के लिए एशियाई विकास बैंक से मामूली दर पर 15,000 करोड़ रुपये का ऋण लेने की योजना बना रही है।
चव्हाण ने यहां संवाददाताओं से कहा कि काफी सड़क कार्य लंबित हैं और जो धनराशि जरूरी है वह राज्य के बजट में आवंटन से अधिक है।
उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार एशियाई विकास बैंक से 15,000 करोड़ रुपये का ऋण एक प्रतिशत से 1.5 प्रतिशत के बीच मामूली ब्याज दर पर लेने की योजना बना रही है।’’
चव्हाण ने कहा, "इस ऋण आवेदन के लिए कैबिनेट की मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है। हम परिसंपत्ति मौद्रीकरण के माध्यम से भी धन जुटाने की योजना बना रहे हैं। पिछले साल, कोरोना वायरस प्रकोप के कारण सड़क कार्यों के लिए निधि आवंटन 30-40 प्रतिशत था। इस वर्ष हमें अधिक धन की आवश्यकता है।’’
उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को शिव जयंती समारोहों पर पाबंदियां कोरोना वायरस प्रकोप के कारण हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।