महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी, एसबीसी छात्रों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की

By भाषा | Published: May 31, 2021 07:38 PM2021-05-31T19:38:47+5:302021-05-31T19:38:47+5:30

Maharashtra government launches welfare schemes for OBC, SBC students | महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी, एसबीसी छात्रों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की

महाराष्ट्र सरकार ने ओबीसी, एसबीसी छात्रों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की

नागपुर, 31 मई महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को ओबीसी, एसबीसी और वीजेएनटी श्रेणी के छात्रों के लिए वाणिज्यिक पायलट प्रशिक्षण मुहैया कराने के साथ ही अन्य कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की। इसका लाभ करीब 40,000 छात्रों को मिलेगा।

राज्य के समाज कल्याण मंत्री विजय वडेट्टीवार ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि यह योजनाएं महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (महाज्योति) के तत्वावधान में शुरू की गईं हैं।

उन्होंने कहा, '' महाज्योति के निदेशक मंडल ने इन योजनाओं को मंजूरी प्रदान करने के लिए सोमवार को नागपुर में बैठक की।''

मंत्री ने कहा कि योजनाओं के अंतर्गत इन श्रेणी के छात्रों को कौशल विकास प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को महाज्योति और बाबासाहेब आंबेडकर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान के लिए 150-150 करोड़ रुपये जारी करने के आदेश दिए हैं।

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), विमुक्त जाति खानाबदोश जनजाति (वीजेएनटी) और विशेष पिछड़ा वर्ग (एसबीसी) श्रेणी के छात्रों को मिलेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government launches welfare schemes for OBC, SBC students

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे